Press "Enter" to skip to content

हितग्राहियों को राशन न मिलने की फरियाद नहीं सुन रहे एसडीएम

हितग्राहियों को राशन न मिलने की फरियाद नहीं सुन रहे एसडीएम  
पिछोर। एक तरफ  तो मध्यप्रदेश शासन प्रदेश में हितग्राहियों को सुविधायें एवं राशन मुहैया कराने का दंभ भरता है, वहीं दूसरी तरफ कई दिनों से हितग्राहियों को राशन ना मिलने की शिकायत जब स्थानीय प्रशासन से की जाती है तो प्रशासन के आलाओं द्वारा इसे अनदेखा करने से एैसा प्रतीत होता है कि कहीं ना कहीं हितग्राहियों को राशन ना दिये जाने में प्रशासन की मिली भगत तो नहीं। ग्राम पीपलखेडा के ग्रामवासियों के अनुसार ग्राम पीपलखेडा के हितग्राहियों को सैल्समेन द्वारा कई दिनों से राशन वितरण नहीं किया जा रहा है। ऐसी शिकायत ग्रामवािसयों द्वारा पूर्व में पिछोर एसडीएम संजीव जैन को की थी, परन्तु आज तक कोई कार्यवाही नहीं की गई है। राशन की दुकान का सैल्समेन खुले आम बेधडक ग्रामीणों से कहता है कि कोई अधिकारी मेरा कुछ नहीं विगाड सकता मैं सबकी जेवे गरम करता हूॅ। तुम मेरी कहीं भी शिकायत कर आओ । यहां गौरतलब यह है कि पिछोर एसडीएम संजीव जैन पर हाल ही में पटवारियों द्वारा विरोध में मोर्चा खोल के तीन दिन का अल्टीमेटम जारी किया है। इसके अलावा आमजन में चर्चा का विषय है कि हाल ही में क्षेत्र के कई स्वसहायता समूहों को भी हटाना भी ब्यापक स्तर पर हुआ है। वहीं महिला बाल विकास एवं अन्य विभागों के अधिकारी कर्मचारियों द्वारा दवे स्वर में विरोध का आगाज मुखर होता दिख रहा है। हाल ही में पीपलखेडा की तरह ग्राम इमलिया देवरी के हितग्राहियों को भी राशन ना मिलने की शिकायत एसडीएम को की गई परन्तु आमजन की शिकायतों को नजर अंदाज करना निश्चित तौर पर एसडीएम की कार्यप्रणाली एवं स्थानीय प्रशासन पर प्रश्न चिन्ह अंकित करता है। 
बॉक्स
इनका कहना है
मेरे पास इस तरह की शिकायतें अभी तक संज्ञान में नहीं आईं हैं। आने पर कार्यवाही करूंगा। 
संजीव जैन, एसडीएम पिछोर 
***********
More from Fast SamacharMore posts in Fast Samachar »

Be First to Comment

Leave a Reply

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: