शिवपुरी। जिले के
देहात थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले ग्राम मझेरा में गुरूवार को एक युवक
की लाश संदिग्ध हालत में तालाब में मछली के जाल में फंसी मिली। पुलिस ने
मर्ग कायम कर विवेचना प्रारंभ कर दी है।
जानकारी के अनुसार रामस्वरूप
पुत्र रामचरण आदिवासी उम्र 40 वर्ष निवासी मझेरा 14 मार्च को अपने घर पर
अकेला था जबकि उसका भाई एवं मां रिश्तेदारी में गए हुए थे। जब 15 मार्च को
वापस लौटकर आए तो उन्होंने रामस्वरूप घर पर नहीं मिला जब उसकी इधर-उधर तलाश
की तो गुरूवार को तालाब के बाहर उसके कपड़े रखे हुए मिले। इसके बाद जब
तालाब में खोजबीन की तो मछली के जान में रामस्वरूप मृत अवस्था में पड़ा
मिला। सूचना पर देहात पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पीएम के लिए भेजकर
मर्ग कायम कर लिया है। फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि मृतक मछली के
जाल में कैसे फंसा, पुलिस द्वारा मामले की विवेचना की जा रही है।
Be First to Comment