Press "Enter" to skip to content

मनीष सोनी आगर वाले बने स्वर्णकार समाज के जिलाध्यक्ष

शिवपुरी। विगत दिवस चिंताहरण मंदिर छत्री रोड के सामने स्थित स्वर्णकार समाज की धर्मशाला में आयोजित होली मिलन समारोह में स्वर्णकार समाज के जिलाध्यक्ष का भी चयन समाजबंधुओं द्वारा किया गया जिसमें मनीष सोनी आगर वालों को स्वर्णकार समाज का जिलाध्यक्ष मनोनीत किया गया। वहीं 27 जून को होने वाले स्वर्णकार समाज के सम्मेलन के लिए अध्यक्ष नारायण सोनी गणेशखेड़ा वाले को बनाया गया है। इन दोनों के मनोनीत होने पर समाज के लोगों ने आशा व्यक्त की है कि दोनों अध्यक्ष समाज के प्रति सजगतापूर्वक कार्य करके समाज को आगे बढ़ाएंगे। उनके मनोनयन पर समाज के डॉ. रामकिशन सोनी, नंदकिशोर सोनी, दामोदर सोनी, चंद्रप्रकाश सोनी, मुकेश सोनी बेदाई, विशन सोनी, भास्कर सोनी, महावीर सोनी रायश्री, मंगी सोनी, रामजीलाल सोनी म्याना वाले, संतोष आरआई सहित समाज के गणमान्य नागरिकों और ईष्टमित्रों ने उनके निर्वाचन पर बधाई दी है।

More from Fast SamacharMore posts in Fast Samachar »

Be First to Comment

Leave a Reply

error: Content is protected !!