
शिवपुरी। अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा का होली मिलन समारोह गत दिवस पोहरी रोड़ स्थित ठाकुर बाबा मंदिर पर मनाया गया। क्षत्रिय महासभा के जिलाध्यक्ष साहब सिंह कुशवाह ने बताया कि इस अवसर पर शहर की जानी मानी हस्तियों द्वारा संगीत की सुमधुर लहरों के बीच भजन संध्या कार्यक्रम हुआ जिसमें सभी लोगों ने भाग लिया। इसके पूर्व ठाकुर बाबा मंदिर पहुंचकर क्षत्रिय ने सर्वप्रथम गुलाल लगाया और फिर एक-दूसरे को गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाऐं दी। कार्यक्रम में समाज संगठन एवं सामाजिक कार्यक्रमों को लेकर चर्चा भी की गई है जिसमें आगामी समय में होने वाली सामाजिक गतिविधियों को इंगित करके इस ओर कार्य करने पर बल दिया। क्षत्रिय महासभा के इस होली मिलन समारोह में संरक्षक जगमोहन सिंह सेंगर, नबाब सिंह कुशवाह, चतुर सिंह सेंगर, कार्यवाहक अध्यक्ष मुकेश चौहान, युवा अध्यक्ष अतुल सिंह, चन्द्रकुमार सिंह चौहान, बलधारी सिंह तोमर, चन्द्रपाल सिंह तोमर, अभिजीत सिंह भदोरिया, नरेन्द्र सिंह भदोरिया, पिंकी तोमर, सूबदार सिंह कुशवाह मुन्ना राजा, अजय सिंह रूहानी, सोनू सिकरवार आदि शामिल रहे।
Be First to Comment