बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने बिहार भाजपा के नेताओं पर जमकर प्रहार किया है.
उन्होनें बीजेपी के दिग्गज नेताओं को छपास का रोगी करार दे डाला. शनिवार को तेजस्वी ने कहा कि बिहार भाजपा नेताओं में आपस में ही काफी फूट है. बिहार के भाजपा नेताओं की अभी कोई पूछ नहीं हो रही है चाहे वह सुशील मोदी हो फिर कोई भी बड़ा नेता.

तेजस्वी ने कहा कि बीजेपी के नेताओं में आपस में ही कंपटीशन है चाहे वो मंगल पांडेय हों या फिर गिरिराज सिंह, सुशील मोदी हों या फिर नंदकिशोर यादव उन्होंने इस श्रेणी में नए प्रदेश अध्यक्ष नित्यानंद राय को भी शामिल कर डाला.
डिप्टी सीएम ने कहा कि इसी कारण से और मीडिया में लगातार बने रहनें के लिए बीजेपी के नेता उटपटांग बातें किया करते हैं और अनर्गल बयान देते हैं. डिप्टी सीएम ने आरोप लगाया कि बीजेपी नेताओं को बिहार के विकास से मतलब नहीं है बल्कि वो मीडिया माइलेज लेने के लिए ही उलुल जुलुल की बाते करते हैं.
Be First to Comment