Press "Enter" to skip to content

विद्युत दर वृद्धि को लेकर आप कार्यकर्ताओं ने दी गिरफ्तारियां, हुआ लाठीचार्ज,कई घायल

विद्युत दर वृद्धि को लेकर आप कार्यकर्ताओं ने दी गिरफ्तारियां, हुआ लाठीचार्ज,कई घायल

शिवपुरी-आम आदमी पार्टी के प्रदेशव्यापी बिजली आन्दोलन को लेकर भोपाल में विशाल प्रदर्शन किया गया। इस प्रदर्शन में जहां सैकड़ों आप कार्यकर्ताओं ने महंगी विद्युत दरों को लेकर प्रदर्शन किया और गिरफ्तारियांदी तो वहीं दूसरी ओर पुलिस ने अपनी बर्बरता दिखाते हुए आप कार्यकर्ताओं पर लाठी चार्ज किया। आप पार्टी के जिला संयोजक एड.पीयूष शर्मा द्वारा दी गई जानकारी में बताया कि आप कार्यकर्ताओं ने जनता की लड़ाई को सड़कों पर लड़ा और जनहित में की जाने वाली तीन गुना विद्युत दर वृद्धि को लेकर विरोध किया लेकिन इस विरोधस्वरूप आप कार्यकर्ताओं पर प्रदेश की सत्तारूढ़ भाजपा सरकार ने लाठियां भांजी और उन्हें घायल किया, बाबजूद इसके आप कार्यकर्ताओं का मनोबल नहीं गिरा और वह  अपना विरोध जारी रखते रहे जिसके चलते बाद में कार्यकर्ताओं ने इस जनहित के मुद्दे को लेकर गिरफ्तारियां दी। पुलिस द्वारा किए गए लाठीचार्ज ओर गिरफ्तारी में शिवपुरी से जिला संयोजक एड.पीयूष शर्मा के साथ विपिन शिवहरे, मुकेश कुमार राठौर, अमित योगी, डीएस चौहान, सतीश खटीक, मनीष बिरथरे, बादाम सिंह राजपूत, अनार सिंह राजपूत पोहरी, रामहेत परिहार, विकास कपूर, अवधेशपुरी गोस्वामी पिछोर, मुन्ना लाल शर्मा, रामसेवक कोली करैरा आदि शामिल रहे और शिवपुरी के इन क्रांतिकारी साथियों ने प्रदेश संयोजक आलोक अग्रवाल के नेतृत्व में मुख्यमंत्री आवास का घेराव करने के प्रयास में क्रांतिकारियो पर शिवराजसिंह की पुलिस ने बर्बरता पूर्वक लाठी चार्ज किया जिसमे आलोक अग्रवाल समेत लक्ष्मी चौहान प्रदेश महिला शक्ति व पीयूष शर्मा, मुकेश राठौर और विपिन शिवहरे आदि लगभग आधा सैकड़ा आंदोलनकारी घायल हुए इसके अलावा प्रदर्शन कर रहे हजारों क्रांतिकारीयों ने विरोध स्वरूप गिरफ्तारीया दीं। 

More from Fast SamacharMore posts in Fast Samachar »

Be First to Comment

Leave a Reply

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: