आज भी अंधेरे में:
पंचायत झाड़ैल के भड़कई में आज तक नहीं पहुंची बिजली

कोलारस। कोलारस विधानसभा क्षेत्र की जनपद पंचायत के अन्तर्गत ग्राम पंचायत झाड़ैल के अन्तर्गत भड़कई (भीलबस्ती) में 40 परिवार पिछले 15-20 वर्षों से निवास करते हैं। उनके बच्चे आज तक बिजली की सुविधा से वंचित है। भील राजसिंह, रतन ने बताया कि हमें आज तक शासन की सुविधा बिजली से वंचित रखा है। हमें एक बत्ती कनैक्शन नहीं दिए गए। जब हमारे बच्चे कुछ आदिवासी कॉलोनियों में बल्ब टिमटिमाते हुए देखते हैं तो कहते हैं दादा बिजली लगवाओ। ब्लॉक कांग्रेस उपाध्यक्ष ओ.पी. भार्गव ने बताया कि राजीव गांधी विद्युत मिशन के अन्तर्गत पंचायत झाड़ैल के भड़कई भील बस्ती को एक बत्ती कनैक्शन के अन्तर्गत शामिल किया गया था। यह योजना लोकसभा सांसद एवं पूर्व केन्द्रीय मंत्री श्रीमंत ज्योतिरादित्य सिंधिया द्वारा गांव-गांव में बिजली पहुंचाने के लिए शिवपुरी जिले के लिए स्वीकृत कराई थी। लेकिन प्रदेश की भाजपा सरकार द्वारा इस योजना को पूरी तरह से ध्वस्त कर दिया गया। इसके पैसे का आजतक कोई अता-पता नहीं है न ही जो कम्पनी काम कर रही थी उस कम्पनी के खिलाफ आज तक कोई कार्यवाही नहीं हुई है। और क्षेत्र में आदिवासी कॉलोनियों एवं मझरा टोलों का काम अधूरा रह गया जिससे ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले गरीब तबके के लोग आज भी बिजली की सुविधा से वंचित हैं। कोलारस विधानसभा के सैंकड़ों एक बत्ती कनैक्शन के ट्रांसफार्मर फुंके हुए पड़े हैं। जिसके कारण आदिवासी कॉलोनियों में अंधकार का सन्नाटा छाया हुआ है। हाल में ब्लॉक कांग्रेस उपाध्यक्ष ओ.पी. भार्गव ने केन्द्रीय पूर्व मंत्री एवं लोकसभा सांसद श्रीमंत सिंधिया एवं कोलारस विधायक रामसिंह यादव एवं प्रतिपक्ष कांग्रेस नेता को पत्र भेजकर आदिवासियों के हित में कार्यवाही किये जाने की मांग की है
।
पंचायत झाड़ैल के भड़कई में आज तक नहीं पहुंची बिजली
कोलारस। कोलारस विधानसभा क्षेत्र की जनपद पंचायत के अन्तर्गत ग्राम पंचायत झाड़ैल के अन्तर्गत भड़कई (भीलबस्ती) में 40 परिवार पिछले 15-20 वर्षों से निवास करते हैं। उनके बच्चे आज तक बिजली की सुविधा से वंचित है। भील राजसिंह, रतन ने बताया कि हमें आज तक शासन की सुविधा बिजली से वंचित रखा है। हमें एक बत्ती कनैक्शन नहीं दिए गए। जब हमारे बच्चे कुछ आदिवासी कॉलोनियों में बल्ब टिमटिमाते हुए देखते हैं तो कहते हैं दादा बिजली लगवाओ। ब्लॉक कांग्रेस उपाध्यक्ष ओ.पी. भार्गव ने बताया कि राजीव गांधी विद्युत मिशन के अन्तर्गत पंचायत झाड़ैल के भड़कई भील बस्ती को एक बत्ती कनैक्शन के अन्तर्गत शामिल किया गया था। यह योजना लोकसभा सांसद एवं पूर्व केन्द्रीय मंत्री श्रीमंत ज्योतिरादित्य सिंधिया द्वारा गांव-गांव में बिजली पहुंचाने के लिए शिवपुरी जिले के लिए स्वीकृत कराई थी। लेकिन प्रदेश की भाजपा सरकार द्वारा इस योजना को पूरी तरह से ध्वस्त कर दिया गया। इसके पैसे का आजतक कोई अता-पता नहीं है न ही जो कम्पनी काम कर रही थी उस कम्पनी के खिलाफ आज तक कोई कार्यवाही नहीं हुई है। और क्षेत्र में आदिवासी कॉलोनियों एवं मझरा टोलों का काम अधूरा रह गया जिससे ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले गरीब तबके के लोग आज भी बिजली की सुविधा से वंचित हैं। कोलारस विधानसभा के सैंकड़ों एक बत्ती कनैक्शन के ट्रांसफार्मर फुंके हुए पड़े हैं। जिसके कारण आदिवासी कॉलोनियों में अंधकार का सन्नाटा छाया हुआ है। हाल में ब्लॉक कांग्रेस उपाध्यक्ष ओ.पी. भार्गव ने केन्द्रीय पूर्व मंत्री एवं लोकसभा सांसद श्रीमंत सिंधिया एवं कोलारस विधायक रामसिंह यादव एवं प्रतिपक्ष कांग्रेस नेता को पत्र भेजकर आदिवासियों के हित में कार्यवाही किये जाने की मांग की है
।
Be First to Comment