कन्या भ्रूण हत्या की सौदेबाजी करते हुए के वायरल हुए वीडियो के मामले में शनिवार को नया खुलासा हुआ है। इंटरनेट पर उन माता-पिता की तस्वीर भी वायरल हो गई है जो बच्ची गिरवाने के लिए नर्स से सौदेबाजी कर रहे हैं। इस मामले में एक शिकायती आवेदन सामने आया है जो सिद्धि विनायक अस्पताल प्रबंधन द्वारा कोतवाली थाना को 22 अगस्त को दिया गया था। इसमें प्रबंधन ने शिकायत की थी कि कुछ लोग अस्पताल की छवि को नुकसान पहुंचाने की धमकी देकर उन्हें ब्लैकमेल करने का प्रयास कर रहे हैं। शिकायती आवेदन के साथ एक कॉल डिटेल की सूची भी पुलिस का सौंपी गई थी। इससे यह साफ हो गया है कि यह वायरल वीडियो पोहरी रोड स्थित सिद्धि विनायक अस्पताल का है। जो नर्स दिखाई दे रही है वह वहीं पर पदस्थ है और अस्पताल के आरएमओ की पत्नी है। इस मामले में पुलिस यदि आवेदन को गंभीरता से लेती तो जो मामला इंटरनेट मीडिया के माध्यम से उजागर हुआ है उसका खुलासा पुलिस द्वारा किया जाता। साथ ही इस मामले के आरोपितों पर ठोस कार्रवाई का आधार भी बन जाता। दूसरी ओर इस मामले में स्वास्थ्य विभाग ने भी जांच शुरू कर दी है। इसके लिए मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने पीसीपीएनडीटी की 10 सदस्यीय टीम गठित की है जो इस वायरल वीडियो की जांच करेगी। कमेटी तीन दिन में अपना जांच प्रतिवेदन सौपेंगी।
गौरतलब है कि शुक्रवार को इंटरनेट मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें एक दंपत्ति निजी अस्पताल में नर्स के साथ कन्या भ्रूण गिराने की डील कर रहे हैं। इसमें नर्स 17 हजार रुपये में उन्हें भ्रूण गिरवाने की डील करती हुई नजर आ रही है। नर्स दो टूक अंदाज में में बता रही है कि 17 हजार में आपका काम हो जाएगा। नर्स कह रही है कि यह पूरी तरह गैर कानूनी हैं और मैं बिना किसी को कानों-कान खबर हुए बगैर गुपचुप यहीं कर दूंगी। जो भ्रूण कोख में मार कर मेरे द्वारा बाहर निकाला जाएगा उसकी सफाई और जमीन में गड़ाई भी स्वीपर के माध्यम से हम करा देंगे आपको इसके अलग से पैसे देने पड़ेंगे। सूत्रों की माने तो कुछ पत्रकार भी इस कारनामे में संलिप्त हैं।
Be First to Comment