पहले भी लोगों को करंट लग चुका है, शिकायत के बाद भी ध्यान नहीं दिया
शिवपुरी। शहर की इंदिरा कॉलोनी शिवपुरी में मंगलवार की दोपहर करीब 1:30 बजे नौ साल के बच्चे को बिजली के खंभे से करंट लग गया। करंट लगने से बच्चे की मौत हो गई है। स्थानीय लोगों का कहना है कि पहले भी कुछ लोगों को करंट लग चुका है। शिकायत करने के बाद भी कंपनी के अधिकारियों ने ध्यान नहीं दिया।
जानकारी के मुताबिक अरुण (9) पुत्र सोना जाटव निवासी इंदिरा कॉलोनी की करंट लगने से मंगलवार को मौत हो गई। बताया जा रहा है कि घर से 300 मीटर की दूरी पर अरुण जाटव दूसरे बच्चों के संग खेल रहा था। खंभे के पास पहुंचा तो दाएं कान के पीछे करंट लग गया। आनंद झा ने बच्चे को देख लिया और मां को बुला लिया। दोनों इलाज कराने जिला अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। दरअसल पिता से तलाक हो जाने की वजह से मृतक बच्चा अपनी मां के संग ननिहाल रहता था।
Be First to Comment