शिवपुरी। मंगलवार को जनसुनवाई में अपनी फरियाद लेकर आए मनीष शर्मा संचालक, सिंगल गेट प्रवेश एवं पार्किंग भदैयाकुंड शिवपुरी ने बताया कि पूर्व में कोरोना महामारी की वजह से एवं अभी हाल ही में हुए अतिवृष्टि की वजह से पर्यटकों का आना-जाना बंद हो गया है जबकि इस दौरान असामाजिक तत्वों की आवाजाही बढ़ गई है। अतिवृष्टि के बाद बाढ़ की िस्थति उत्पन्न होने की वजह से भदैयाकुंड में नीचे जाने का रास्ता, जीने टूट गए हैं। फुट ब्रिज क्षतिग्रस्त हो गया है तथा अन्य टूटफूट भी हो गई है। ऐसी िस्थति में हम अपने कार्य को नहीं कर पा रहे हैं। उक्त ठेका हमें जिला पुरातत्व पर्यटन एवं संस्कृति परिषद शिवपुरी द्वारा आवंटित किया गया है। हम उसका मासिक शुल्क 26 हजार 500 रुपए भी नहीं दे पा रहे हैं। इसलिए भदैयाकुंड पर सिंगल गेट प्रवेश एवं पार्किंग शुक्ल के सुलभ संचालन प्रशासन द्वारा लागू की गई पाबंदियों को शिथिल-निरस्त करवाएं जिससे हम अपना कार्य कर सके।
Be First to Comment