शिवपुरी। जिले में 1 जून से अभी तक 424.13 मिमी औसत वर्षा दर्ज हुई है। जिले में गत वर्ष आज दिनांक तक 253.07 मिमी औसत वर्षा हुई थी।
भू-अभिलेख शिवपुरी के अधीक्षक ने बताया कि जिले की औसत वर्षा 816.3 मिमी है। गत वर्ष जिले में कुल 822.4 मिमी वर्षा रिकॉर्ड की गई थी। उन्होंने बताया कि अभी तक शिवपुरी में 396.50 मिमी, बैराड़ में 527.70 मिमी, पोहरी में 408 मिमी, नरवर में 523 मिमी, करैरा में 376 मिमी, पिछोर में 308 मिमी, कोलारस में 465 मिमी, बदरवास में 485 मिमी एवं खनियाधाना में 328 मिमी वर्षा दर्ज हुई है।
Be First to Comment