
बैराड़/ नगर परिषद बैराड़ पदस्थ सीएमओ श्रीवास्तव की अनदेखी के कारण नगर परिषद क्षेत्र के मुख्य मार्ग से लेकर गली कूचो में गंदगी पसरी हुई है।
बैराड़ के मुख्य मोहना पोहरी मार्ग पर पुराने हाई स्कूल के सामने पुलिस थाने के सामने एवं अन्य दर्जनों जगह पर गंदगी एवं कचरे के ढेर लगे हुए हैं ।
गंदगी एवं कचरा फैले होने का मुख्य कारण नगर में 1 सप्ताह से गंदगी उठाने वालेकचरा गाड़ी एवं ट्रैक्टर बंद है। सूत्रों ने बताया है कि ट्रैक्टर एवं कचरा गाड़ी डीजल की कमी के कारण बंद है नगर परिषद द्वारा पेट्रोल पंप वाले का डीजल का बिल भुगतान नहीं किया गया है जिस कारण डीजल मिलना बंद हो गया है। जिसमें नगर परिषद सीएमओ की लापरवाही मुख्य कारण है।
Be First to Comment