शिवपुरी। खबर पिछोर थाना क्षेत्र से आ रही हैं। यहां लूट के इरादे से नकाबपोश बदमाशों ने युवक को रोका जब वह नहीं रुका ताे उस पर फायर कर दिया जिससे वह घायल हो गया। मामले को लेकर पुलिस ने फरियादी की शिकायत पर केस दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है।
मिली जानकारी के अनुसार राजकुमार पुत्र दयाराम बाथम ने बताया कि मंगलवार की रात 9:30 बजे वह अपने घर आ रहा था जब वह मीरा देवी कॉलेज के पास पहुंचा तो अज्ञात बदमाशाें ने उसे रोका लेकिन वह उनके इरादे भांप गया और नहीं रूका जिस पर बदमाशों ने फायर कर दिया। घटना के समय युवक को पता नहीं चला कि उसे गोली लगी है जब वह पिछोर आया और खून देखा तो पता चला कि उसे गोली लगी है। इसके बाद वह थाने गया और मामले में केस दर्ज करवाया।
Be First to Comment