Press "Enter" to skip to content

खाद को लेकर एक बार फिर से किसानों का जाम, टोकन व्यवस्था को लेकर किया हंगामा / Badarwas News

शिवपुरी। बुधवार को एक बार फिर से किसानों ने खाद को लेकर जाम कर दिया। कारण था खाद वितरण के लिए दिए गए टोकन में भेदभाव का। किसानों ने करीब तीन घंटे तक हाइवे जाम रखा जिससे हाइवे के दोनों तरफ वाहनों की लंबी-लंबी लाइनें लग गई। वहीं मामले को लेकर स्थानीय प्रशासन की लापरवाही भी सामने नजर आई।

खाद वितरण के लिए पहले किसानों की स्कूल पर बुलाकर लाइन लगवा ली गई। वहीं खाद के ट्रक भी खड़े हुए थे। प्रशासन ने जब किसानों की भीड़ देखी तो अधिकारियों ने सोचा कि हंगामा हो सकता है इसलिए टोकन का वितरण कर दिया गया। किसान टोकन पर भी तैयार हो गए ले। वहीं टोकन के लिए लाइन में लगे किसानों को टोकन न देते हुए बैकडोर से वितरण कर दिया गया जिससे किसान भड़क गए और जाम लगा दिया। एसडीओपी अमरनाथ वर्मा ने कहा कि किसानों को आज खाद वितरण के लिए बुलवाया था। लेकिन जिम्मेदार व्यवस्था नहीं कर पाए इसलिए हालात बिगड़ गए और किसान हाईवे पर आ गए थे।

More from BadarwasMore posts in Badarwas »

Be First to Comment

Leave a Reply

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: