शिवपुरी। खबर बदरवास थाना क्षेत्र के ग्राम एनवारा से आ रही है। यहां एक अज्ञात वाहन ने बाइक सवार आजाद पुत्र हरिलिया आदिवासी निवासी धुवाई टेंटाई व हल्के पुत्र धुवाई टेंटाई में टक्कर मार दी। घटना में हल्के की मौके पर मौत हो गई।
मामले की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को पहले बदरवास अस्पताल पहुंचाया लेकिन उसकी गंभीर हालत को देखते हुए उसे जिला चिकित्सालय रैफर कर दिया गया हैं वही मृतक के शव का पीएम काराकर परिजनो को सौप दिया।
Be First to Comment