Press "Enter" to skip to content

बदलते मौसम और बारिश के मौसम में बच्चों को बीमारियों से बचाने के लिए विशेष सावधानी रखें : डॉ. निसार अहमद / Shivpuri News

आदिवासी बस्ती लाल माटी में निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजित

शिवपुरी। अति पिछड़े आदिवासी शहरी क्षेत्र लाल माटी एवं उसके आसपास के लगे कुचमुंडिया बस्ती तथा दुबे नर्सरी के आसपास के कुपोषित बच्चों के लिए निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन शक्तिशाली महिला संगठन समिति के द्वारा महिला बाल विकास के साथ मिलकर किया गया जिसमें की 70 से अधिक बच्चों की जांच जिसमें सर्दी जुकाम फोड़े फुंसी दस्त उल्टी एवं बच्चों के हाथ पैरों में खुजली आंखें आना इत्यादि बीमारियों से ग्रसित थे इन सभी बच्चों का इलाज वरिष्ठ शिशु रोग विशेषज्ञ डॉक्टर निसार अहमद के द्वारा मोहर्रम के दिन होने के बावजूद भी मानवता की मिसाल देते हुए किया गया जिसमें कि उन्होंने 70 से अधिक बच्चों को बारी बारी से देखा एवं उनको उचित परामर्श एवं आवश्यक सलाह दी। डॉक्टर निसार अहमद ने बच्चों के अभिभावकों को संबोधित करते हुए कहा कि बरसात के मौसम में बच्चों के स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है अगर आपके बच्चों को उल्टी दस्त बुखार आना या पैर में खुजली होना हो या आपका बच्चा सुस्त हो रहा है हो या ढंग से खा पी नहीं रहा है तो ऐसे बच्चों को तत्काल अपने आसपास के नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में ले जाकर उनकी जांच कराने की जरूरत होती है जिससे की बच्चों को गंभीर खतरे से बचाया जा सके। शिविर मैं जांच करने पर अधिकतर बच्चे खून की कमी से ग्रसित पाए गए जिनका की खून की जॉच कराने की भी डॉक्टर ने अभिभावकों को बोला।

कार्यक्रम के बारे में अधिक जानकारी देते हुए कार्यक्रम संयोजक रवि गोयल ने बताया कि संसद द्वारा मौसमी बीमारियों से बचाव के लिए समय-समय पर निशुल्क स्वास्थ्य शिविर आयोजित किए जाते हैं उसी के तारतम्य में आज संस्था द्वारा लाल माटी आंगनवाड़ी केंद्र पर आसपास के तीन केंद्रों को मिलाकर बच्चों की स्वास्थ्य जांच डॉक्टर निसार अहमद के द्वारा की गई इसमें की 70 बच्चों को उन्होंने देखा एवं निशुल्क दवाइयां वितरित की। निशुल्क स्वास्थ्य शिविर को संपन्न करने में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता वीनू सेंगर का विशेष सहयोग रहा उनके द्वारा बताया गया कि लालघाटी क्षेत्र अति पिछड़ा एवं आदिवासी क्षेत्र और अत्यधिक बारिश होने की वजह से बच्चों में मौसमी बीमारियों का प्रकोप काफी बढ़ गया था आज डॉक्टर निसार अहमद सर द्वारा हमारे आगनवाड़ी क्षेत्र के बच्चों की निशुल्क जांच की गई और उनको आवश्यक दवाइयां वितरित की जिससे कि उनके स्वास्थ को बेहतर बनाया जा सके। आंगनवाड़ी कार्यकर्ता बीनू सेंगर पिंकी आर्य आंगनवाड़ी सहायिका रामसखी उषा धाकड़ आशा कार्यकर्ता पूनम सेंगर ज्योति उचाडिया ने स्वास्थ शिविर को सम्मपन्न कराने में सक्रिय भूमिका अदा की प्रोग्राम शक्तिशाली महिला संगठन की पूरी टीम उपस्थित रही

More from ShivpuriMore posts in Shivpuri »

Be First to Comment

Leave a Reply

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: