Press "Enter" to skip to content

बच्चो को फोड़े फुंसी से बचाने के लिए उनको रोज नहलाएं एवं साफ सफाई पर विशेष ध्यान दें : डॉक्टर बृजमोहन / Shivpuri News

आदिवासी बाहुल्य ग्राम पतारा में निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन जिसमें 74 बच्चों को आरबीएसके की टीम के द्वारा जांच की गई एवं उचित दवा वितरित की

शिवपुरी। आदिवासी बाहुल्य ग्राम पतारा में फोड़े फुंसी सर्दी जुखाम खांसी एवं आंखों की बीमारी से ग्रसित बच्चों के लिए निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम एवम् शक्तिशाली महिला संगठन समिति के द्वारा महिला बाल विकास विभाग एवम् स्वास्थ विभाग के साथ मिलकर किया गया जिसमें की 74 बच्चों की जांच जिसमें सर्दी जुकाम फोड़े फुंसी दस्त उल्टी एवं बच्चों के हाथ पैरों में खुजली आंखें आना इत्यादि बीमारियों से ग्रसित थे इन सभी बच्चों का इलाज राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के डॉक्टर बृजमोहन एवम डॉक्टर यशस्वी मेहता के द्वारा किया गया। डॉक्टर ब्रिजमोहन ने बच्चों के अभिभावकों को संबोधित करते हुए कहा कि अपने बच्चों को फोड़ा फुंसी एवं संक्रामक रोगों से बचाने के लिए प्रतिदिन साफ सफाई पर विशेष ध्यान दें और अपने बच्चों को रोज नहलाए। प्रोग्राम में शक्तिशाली महिला संगठन के रवि गोयल ने कहां की पतारा में अभी 24 गर्भवती माताएं हैं इन सभी माताओं को संस्थागत प्रसव पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है देखने में आता है कि पतारा में पिछले पतारा में इस महीने दो जो प्रसव हुए हैं वह दोनों घरों पर हुए हैं जो भी चिंता की बात है हमें सरकार की मंशा एवं जच्चा और बच्चा दोनों की स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए संस्था गत प्रसव को ही बढ़ावा देना चाहिए । आशा एवम् आगनवाड़ी कार्यकर्त्ता के बहुत कोशिश करने के बाबजूद भी घरों में प्रसव होना बहुत चिंता की बात है। प्रोग्राम को सफल बनाने में प्रमोद गोयल , आशा कार्यकर्ता राम बती आदिवासी, सहायिका जमुना आदिवासी के साथ आगनवाड़ी कार्यकर्ता सुनीता जैन ने सक्रिय भूमिका अदा की।

More from ShivpuriMore posts in Shivpuri »

Be First to Comment

Leave a Reply

error: Content is protected !!