Press "Enter" to skip to content

प्रधानमंत्री आवास योजना से लोगों के स्वयं के घर का सपना हो रहा साकार / Shivpuri News

मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया ने कई हितग्राहियों को किया लाभ वितरण
शिवपुरी। प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत कई गरीब परिवारों के स्वयं के घर का सपना साकार हुआ है। शनिवार को खंडवा से आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम में प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने हितग्राहियों को संबोधित किया। जिला स्तर पर कम्युनिटी हॉल में आयोजित कार्यक्रम में राज्य स्तरीय कार्यक्रम का लाइव प्रसारण किया गया जिससे हितग्राहियों ने देखा।

प्रदेश की खेल एवं युवा कल्याण तकनीकी शिक्षा कौशल विकास एवं रोजगार विभाग मंत्री  यशोधरा राजे सिंधिया के मुख्य आतिथ्य में जिले में कार्यक्रम आयोजित हुआ। उन्होंने हितग्राहियों को लाभ वितरित किया। कार्यक्रम में पूर्व विधायक श्री प्रहलाद भारती जिला अध्यक्ष श्री राजू बाथम कलेक्टर श्री अक्षय कुमार सिंह पुलिस अधीक्षक श्री राजेश सिंह चंदेल जिला पंचायत सीईओ श्री एचपी बर्मा सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण एवं हितग्राही मौजूद रहे।
नगर पालिका सीएमओ शैलेश अवस्थी ने जानकारी देते हुए बताया कि अभी तक स्वीकृत 1703 हितग्राहियों में से 1433 हितग्राहियों को ढाई लाख रुपए की राशि जारी की गई है। 179 हितग्राहियों को 1 लाख रुपये की प्रथम किस्त जारी की गई है और आज के कार्यक्रम के माध्यम से 150 हितग्राहियों को भूमि पूजन कराया जा रहा है।

इन हितग्राहियों को किया लाभ वितरण
मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया ने मंच से श्री नरेश शाक्य, रमेश कोली, माया जाटव, रानी जाटव, चंपालाल कुशवाह, बलराम आर्य रेखा शर्मा, मातादीन वर्मा, सोबरन सिंह धाकड़, उषा गेचर, अजय पचौरी, कपिल यादव, सरजू बाई पचौरी, राजू ओझा, रवि कुमार ओझा, हंसो बाई, गोविंद कुशवाह, कमलेश कुमार नामदेव, सरोज कुशवाह, शमशाद अहमद, बृजभूषण सूर्यवंशी, शकुन और सुरेश चंद्र को आवास योजना के तहत प्रमाण पत्र सौंपा। इसके अलावा पशुपालन विभाग की आचार्य विद्यासागर योजना, जनपद पंचायत शिवपुरी और महिला बाल विकास विभाग द्वारा लाडली लक्ष्मी योजना के प्रमाण पत्र भी दिए गए।

More from ShivpuriMore posts in Shivpuri »

Be First to Comment

Leave a Reply

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: