Press "Enter" to skip to content

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का प्रतिभा सम्मान समारोह हुआ सम्पन्न / Shivpuri News

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के स्थापना दिवस के अवसर पर नगर ईकाई बैराड द्वारा प्रतिभा सम्मान समारोह रखा गया । इसमे बैराड नगर से 90 % से अधिक परसेंटेज प्राप्त करने वाले छात्र छात्राओं का विद्यार्थी परिषद द्वारा शील्ड देकर उन्हें सम्मानित किया गया । इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रुप मे बैराड तहसीलदार विजय कुमार शर्मा एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में बैराड. थाना के सब इंस्पेक्टर नितिन भार्गव एवं कार्यक्रम की अध्यक्षता राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के संघचालक अजय शंकर त्रिपाठी जी द्वारा की गई एवं मुख्य वक्ता के रूप में शिवपुरी भाग संयोजक एवं प्रान्त कार्यकारिणी सदस्य प्रदुम्न गोस्वामी जी उपस्थित रहे साथ ही बैराड नगर अध्यक्ष शुभम शर्मा एवं नगर मंत्री प्रशांत शर्मा मंचासीन रहे ।

नगर मंत्री प्रशांत शर्मा द्वारा जानकारी देते हुए बताया कि सबसे पहले दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई एवं अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट कर विद्यार्थी परिषद द्वारा उन्हें सम्मानित किया गया । साथ ही मंत्री प्रशांत शर्मा ने बताया कि विगत दो वर्षों से कोरोना महामारी के कारण विद्यार्थियों की शिक्षा पर उसका सीधा असर पड़ा है । विद्यार्थियों को जागरूक करने की दृष्टि एवं जीवन में शिक्षा का महत्व को समझने के उद्देश्य से हमने 40से भी अधिक छात्र छात्राओं को शील्ड देकर सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि तहसीलदार विजय कुमार शर्मा द्वारा स्वामी विवेकानंद जी के जीवन परिचय बताया गया साथ ही विशिष्ट अतिथि सब इंस्पेक्टर नितिन भार्गव द्वारा विद्यार्थी के विषय पर अपने विचार रखे साथ ही सभी विद्यार्थियों को नितिन भार्गव द्वारा लक्ष्य प्राप्ति कैसे करें यह बताया गया । कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे अजय त्रिपाठी द्वारा कार्यकर्ता कैसा होना चाहिए उस पर विचार प्रकट किया गया। मंच का संचालन नगर मंत्री प्रशांत शर्मा द्वारा किया गया एवं कार्यक्रम का आभार प्रकट नगर अध्यक्ष शुभम शर्मा द्वारा किया गया ।।

इस अवसर पर उपस्थित स्कूलो के प्राचार्य एवं विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता उपस्थित रहे जिनमे नगर उपाध्यक्ष सुनील राजोरिया, कपिल शर्मा, सुजीत शर्मा , आकाश बंसल , सोनू मुदगल , उमेश सिंघल, स्वपनिल गोयल , विशु गर्ग , अंकित हैप्पी शर्मा, नागेश व्यास आदि कार्यकर्ता प्रमुख रूप से उपस्थित रहे ।।

More from ShivpuriMore posts in Shivpuri »

Be First to Comment

Leave a Reply

error: Content is protected !!