Press "Enter" to skip to content

ऑटो में 17 और पिकअप में 25 सवारियां बैठाकर ले जा रहे थे दोनों वाहन जब्त, आज न्यायालय में पेश किया जाएगा / Shivpuri News

पोहरी-ग्वालियर चौराहे पर कार्रवाई, न्यायालय में आज जाएगा केस
शिवपुरी। पिकअप वाहन मालवाहक होता है, इसे सवारियों को लाने ले जाने के लिए उपयोग नहीं किया जा सकता। लेकिन वाहन चालक द्वारा अवैध रूप से इसमें 25 से 27 सवारियां तक बिठाकर यात्रा कराई जा रही थी। वाहन को जब्त करने की कार्रवाई यातायात विभाग ने की। उसे अब बुधवार को न्यायालय में पेश किया जाएगा।

यातायात प्रभारी रणवीर सिंह यादव ने बताया कि पोहरी, ग्वालियर चौराहे के साथ गुरुद्वारा चौक पर जब वाहनों की चेकिंग की गई तो वहां से यूपी 93 सीटी 3532 पिकअप वाहन में सामान की जगह सवारियां जा रही थी। जब उसकी गणना की तो वह 25 सवारी निकली। इसी तरह दूसरे पिकअप वाहन MP33 जी 1277 में 27 सवारियां थी।इन दोनों वाहनों को जब्त कर यातायात पुलिस ने ओवरलोडिंग का मामला बनाया। अब इन्हें बुधवार को न्यायालय में प्रस्तुत किया जाएगा।

यातायात प्रभारी रणवीर यादव ने बताया कि आपे ऑटो वाहन में 03 सवारियों को बिठाने की पात्रता है और एमपी 33 आर 3377 तथा MP33आर 3491 को जब ओवरलोडिंग के चलते रोका गया तो इन दोनों वाहनों में 16-17 सवारी मिली। जिसके चलते दोनों वाहनों का ओवरलोडिंग केस बना जब्त करने की कार्रवाई की गई।

More from ShivpuriMore posts in Shivpuri »

Be First to Comment

Leave a Reply

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: