सिलारपुरा तिराहा स्थित इंजी.गोपाल सिंह पाल दद्दा के फार्म हाउस पर रोपे गए पौधे
शिवपुरी- प्राकृतिक पर्यावरण सहेजने की दृष्टि से मध्यप्रदेश शासन के द्वारा अंकुर अभियान के तहत पौधरोपण करने का अभियान चलाया जा रहा है। इस अंकुर अभियान में करैरा रिक्रूट टे्रनिंग सेंटर आईटीबीपी के डीआईजी सुरिन्दर खत्री द्वारा भी अपनी ओर से योगदान देते हुए जवानों को पौधरोपण करने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। इसी क्रम में आईटीबीपी डीआईजी श्री खत्री के निर्देशन में अंकुर अभियान के तहत करैरा के सिलारपुर तिराहा स्थित इंजीनियर गोपाल सिंह पाल दद्दा के फार्म पर पौधरोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें स्वयं डीआईजी और फार्म हाउस संचालक गोपाल सिंह पाल के द्वारा संयुक्त रूप से फार्म हाउस परिसर में पौधरोपण कर इस अभियान को सार्थक बनाया गया। इस अवसर पर डिप्टी कमांडेंट इंजी.हरिमोहन और इंजी. गोपाल पाल दद्दा ने पौधरोपण करते हुए आमजन को पर्यावरण संरक्षण के प्रति संदेश दिया। इस दौरान बताया कि पौधे लगाओ पर्यावरण बचाओ, क्योंकि वृक्ष ही पर्यावरण संरक्षण का सबसे महत्वपूर्ण घटक है और लगाने के बाद से इन्हें संरक्षित रखना भी जरूरी है। इस दौरान गोपाल सिंह पाल दद्दा ने अपने फार्म हाउस पर आईटीबीपी से पधारे डीआईजी व डिप्टी कमाण्डेट हरिमोहन व समस्त जवानों का आभार माना कि उन्होंने उनके फार्म हाउस में विभिन्न प्रजातियों के हरे-भरे छायादार व फलदार पौधों का रोपण किया साथ ही गोपाल सिंह पाल दद्दा ने यह संकल्प भी उपस्थित अधिकारियों के समक्ष लिया कि इन सभी रोपे गए पौधों को वृक्ष बनाने के लिए वह प्रण-प्राण के साथ कार्य करेंगें और अन्य लोगों को भी इसी तरह से पौधरोपण करने को लेकर जागरूक करेंगें ताकि कोरोना काल जैसी वैश्विक महामारी के दौरान हमें मशीनरी रूपी ऑक्सीजन पर निर्भर ना रहना पड़े और प्राकृतिक ऑक्सीजन से ही मानव जाति इस वैश्विक महामारी से अपना बचाव कर सकें।
Be First to Comment