Press "Enter" to skip to content

एम्बूलेंस नहीं मिली तो डायल 100 ने प्रसूता का कराया अस्पताल में भर्ती / Pohari News

शिवपुरी। थाना छर्च के नौगांव से एक व्यक्ति ने डायल 100/112 नंबर पर कॉल कर सूचना दी उसकी पत्नी को असहनीय प्रसव पीड़ा हो रही है, अस्पताल पहुंचने हेतु पुलिस सहायता की आवश्यकता है। सूचना पर बुधवार रात को 8:20 बजे राज्य स्तरीय पुलिस कंट्रोल रूम भोपाल में प्राप्त हुई। तत्काल शिवपुरी जिले की डायल-100 वाहन क्र.14 को जानकारी देकर मदद के लिए रवाना किया गया। डायल-100 एफ.आर.व्ही. मे तैनात आरक्षक नरेंद्र कुशवाहा और पायलेट महेश धाकड़ द्वारा घटना स्थल पर पहुँचकर बताया कि 28 वर्षीय प्रसूता महिला को असहनीय प्रसव पीड़ा हो रही थी चिकित्सा वाहन व्यस्त होने एवं अस्पताल जाने का अन्य कोई साधन न मिलने पर महिला के पति पवन परिहार ने डायल-100 को कॉल कर मदद मांगी गई । एफ.आर.व्ही. स्टाफ ने मानवीयता का परिचय देते हुए प्रसूता महिला को परिजन के साथ ले जाकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पोहरी मे भर्ती कराया जहाँ प्रसूता वार्ड में महिला का उपचार किया जा रहा है।

More from PohariMore posts in Pohari »

Be First to Comment

Leave a Reply

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: