Press "Enter" to skip to content

जिले की 09 गांव आदर्श ग्राम घोषित / Shivpuri News

शिवपुरी / प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना के तहत वर्ष 2014-15 से 2017-18 की अवधि में चयनित शिवपुरी जिले के 14 ग्रामों का तत्समय योजना का क्रियान्वयन, पंचायत शिवपुरी द्वारा किया गया था। इन 14 ग्रामों में से 09 ग्राम पंचायतों द्वारा अभिसरा की बैठकें आयोजित कर आदर्श ग्राम घोषित किया गया है।

जनजातीय कार्य विभाग के जिला संयोजक ने बताया कि घोषित आदर्श ग्राम में जनपद पंचायत शिवपुरी की ग्राम पंचायत कलाथैरा/गुमघना के ग्राम कलौथरा, ग्राम पंचायत पाडरखेड़ा के ग्राम बमनपुरा, ग्राम पंचायत व ग्राम गूगरीपुरा, जनपद पोहरी की ग्राम पंचायत अगर्रा के ग्राम भावखेड़ी एवं ग्राम पंचायत व ग्राम आकुर्सी, जनपद कोलारस की ग्राम पंचायत व ग्राम पनवारी, ग्राम पंचायत अटरूनी के ग्राम खरई, ग्राम पंचायत पनवारी के ग्राम उकावल, जनपद नरवर की ग्राम पंचायत सिलरा के ग्राम बरसौडी को आदर्श ग्राम घोषित किया गया है।

More from ShivpuriMore posts in Shivpuri »

Be First to Comment

Leave a Reply

error: Content is protected !!