सुरवायागढ़ी स्थित जगन्नाथ मंदिर प्रांगढ़ में पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित
शिवपुरी। वर्तमान समय की आवश्यकता है वृक्षारोपण, वर्षा की असमानता अल्पवृक्ष, पर्यावरण के संरक्षण एवं बढ़ते तापमान के नियंत्रण हेतु प्रत्येक नागरिक का कर्तव्य है कि कम से कम एक वृक्ष अवस्य लगाये और उसे बड़ा भी करे। इसी उद्देश्य के साथ आज नवरात्रि के आखरी दिन सुरवाया गढ़ी के पास स्थित जगन्नाथ मंदिर पर पौधारोपण आयोजित किया गया।
नवरात्रि के पावन अवसर पर सुरवायागढ़ी के पास स्थित भगवान श्री जगन्नाथ मंदिर प्रांगढ़ में जीतू रघुवंशी के द्वारा टीम के साथ आंवला, अमरूद, अशोक, मीठा नीम एवं शेहतूत सहित पांच पौधे लगाए। इस अवसर पर जितेंद्र रघुवंशी (जीतू), मंदिर के महंत श्री जयविजय भारती, अभय प्रताप सिंह चौहान, जागेंद्र परमार, महेन्द्र प्रताप सिंह परिहार, अंशुल सैन एवं अभिषेक शर्मा उपस्थित थे। सभी ने लगाए गए पौधो की देख-रेख का भी संकल्प लिया।
इस अवसर पर जीतू रघुवंशी के द्वारा आमजन से अपील की है कि अधिक से अधिक संख्या में पौधा रोपित कर उनकी देखरेख का संकल्प लें।
Be First to Comment