Press "Enter" to skip to content

आयुष्मान भारत के नाम पर ठगी, फ्री के गोल्डन कार्ड के ले रहे 50 रुपए / Shivpuri News

शिवपुरी। आयुष्मान भारत में रजिस्टर करवाने के बाद गोल्डन कार्ड दिया जाता है। उसके बिना इस स्कीम का लाभ नहीं लिया जा सकता। यह कार्ड फ्री में बनता है लेकिन शिवपुरी में इसको बनाने के लिए 50 रुपये लिए जा रहे हैं। प्रधानमंत्री जन आरोग्य आयुष्मान भारत योजना में चयनित परिवारों को गोल्डन कार्ड मिलने में हो रही दिक्कतों का फायदा उठाना कुछ लोगों ने शुरू कर दिया है। शिवपुरी में शक्तिपुरम खुडा वार्ड नंबर 2 में आंगनबाड़ी केंद्र में जिस जगह पर कार्ड बनाए जाते हैं, वहां प्रत्येक कार्ड को बनाने के एवज में वह 50 रुपये लिए जा रहे है। इस पूरे प्रकरण को लेकर चर्चाएं शुरू हो गई हैं।
जानकारी के अनुसार कार्ड बनाने के लिए सरकार से उनको पीएमजेएवाई वेबसाइट पर काम करने के लिए यूजरनेम व पासवर्ड होना जरूरी है और यह फ्री में बनता है। कोई भी व्यक्ति कार्ड नहीं बना सकता। लेकिन खुड़ा के आंगनबाड़ी केंद्र पर खुलेआम रुपए लिए जा रहे हैं बिना रुपए लिए कार्ड नहीं बनाए जा रहे है। लोगों ने मामले को लेकर शिकायत की है।

More from ShivpuriMore posts in Shivpuri »

Be First to Comment

Leave a Reply

error: Content is protected !!