Press "Enter" to skip to content

आंगन में घुसी गाय तो उधेड़ दी चमड़ी / Khaniyadhana News

शिवपुरी। खबर खनियांधाना क्षेत्र से आ रही है। यहां हल्के पुत्र भैयालाल प्रजापति निवासी गौशाला के पास ने पुलिस थाने में शिकायत दर्ज करवाई है। शिकायत में हल्के ने बताया कि शनिवार को सुबह के समय एक गाय पड़ोस में रहने वाले बुंदेल यादव के आंगन में पहुंच गई। इस बात से बुंदेल इतना गुस्सा हुआ कि उसने गाय की लाठियों से मारपीट कर दी जिससे वह जगह-जगह से चोटिल होकर घायल हो गई। मामले में पुलिस ने फरियादी की शिकायत पर केस दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है।

More from KhaniyadhanaMore posts in Khaniyadhana »

Be First to Comment

Leave a Reply

error: Content is protected !!