Press "Enter" to skip to content

आबकारी विभाग की हाेटलों व ढाबों पर छापामार कार्रवाई, जब्त की अवैध शराब / Shivpuri News

शिवपुरी। शिवपुरी जिले के प्रभारी मंत्री महेन्द्र सिंह सिसौदिया द्वारा दिये गये निर्देशानुसार अवैध मदिरा के विरुद्ध चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह के आदेश तथा जिला आबकारी अधिकारी शिवपुरी वीरेन्द्र सिंह धाकड़ के निर्देशन मे आबकारी विभाग द्वारा अवैध मदिरा विक्रेताओं एवं होटल ढाबों के विरूद्ध विभिन्न वृत्तों में कार्रवाई की गई।

वृत्त पिछोर के आबकारी दल द्वारा संजय सिंह वर्मा के नेतृत्व में बुधवार को अवैध मदिरा के विक्रेताओं के विरूद्ध ग्राम बामौरकलां, अछरौनी, बड़ीमुहारी, मंण्डी पिछोर सिलपुरा कंजर डेरा आदि स्थलों पर दबिश देकर कार्यवाही करके 05 प्रकरण दर्ज किये गये। इस कार्यवाही में अलग -अलग स्थानों पर कुल 35 लीटर हाथ भट्टी मदिरा जप्त की एवं 1000 कि.ग्रा. लहॉन जप्त कर मौके पर विधिवत सेम्पल लेकर नष्ट किया गया। जप्त मदिरा एवं लहॉन का बाजार मूल्य लगभग 55 हजार 250 है।

वृत्त कोलारस के आबकारी दल द्वारा तीर्थराज भारद्वाज के नेतृत्व में गुरुवार को अवैध मदिरा के विक्रेताओं के विरूद्ध बदरवास हाईवे के ढाबों कान्हा होटल, यादव ढाबा, श्रीनाथ होटल, पंजाबी ढाबा, जाट होटल, सोनू होटल, ग्राम अटलपुर, ब्रह्मथाना आदि में कार्यवाही की गई है। कार्यवाही में अलग-अलग स्थानों में 161 पाव देशी मदिरा प्लेन, 17 पाव विदेशी मदिरा गोवा व्हिस्की जप्त किये गये। जप्त मदिरा का बाजार मूल्य लगभग 17 हजार 420 है।

इसी प्रकार वृत्त करैरा के आबकारी दल द्वारा विनीत कुमार शर्मा के नेतृत्व में अवैध मदिरा के विक्रेताओं के विरूद्ध ग्राम सिरसौद क्षेत्र मे शिवहरे ढाबा, केरीपेरी ढाबा, गुर्जर ढाबा, राजपूत ढाबा, पटेल ढाबा, परमार ढाबा, मुन्ना ढाबा, सिरसौद कंजर अड्डा, करैरा फिल्टर क्षेत्र में दबिश कार्यवाही की जाकर मध्य प्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 के अंतर्गत 04 प्रकरण दर्ज किये गये। कार्यवाही में अलग-अलग स्थानों में 12 लीटर हाथ भट्टी मदिरा, 5.2 बल्क लीटर देशी मदिरा जप्त की गई। जप्त मदिरा का बाजार मूल्य लगभग 4 हजार 270 है।

उक्त कार्यवाहियों में रामप्रताप शर्मा आबकारी उप निरीक्षक वृत्त पोहरी, मुख्य आरक्षक अखयराज सिंह यादव, मोहनलाल वैश्य, रमेश सिंह दांगी, आरक्षक गिराज आदिवासी, जगदीश कुमार, काशीराम, तथा होमगार्ड सैनिक शामिल रहे। आबकारी विभाग द्वारा अभियान चलाकर अवैध मदिरा के विरुद्ध लगातार कार्यवाही की जा रही है।

More from ShivpuriMore posts in Shivpuri »

Be First to Comment

Leave a Reply

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: