शिवपुरी। सहकारी बैंक में बड़ा घाेटाला होने के बाद अब सोसायटियां भी जांच के दायरे में आ गई है। वहीं 23 समितियों का सालों से ऑडिट नहीं हुआ जिस कारण एक और घोटाला सामने आ सकता है। प्रशासिक अफसर मोट मुनाफा कमाने के चक्कर में इन समितियों पर कोई ध्यान नहीं दिया जिसका नतीजा यह है कि सालों से इन समितियों की ऑडिट नहीं की गई।
इन समितियों का नहीं हुआ सालों से ऑडिट
कोलारस शााखा से जुडी जुकवासा पैक्स सोसायटी का साल 2010-11 से ऑडिट नहीं हुआ। मनपुरा पैक्स सोसायटी का 2010-11, पिछोर पैक्स सोसायटी का 2009-10, कमलापुर का 2015-16 से ऑडिट नहीं हुआ। खोड़ का भी 2009-10 से ऑडिट नहीं होने की बात सामने आ रही है। वहीं करैरा की डबियाकला पैक्स सोसायटी का 2009-10 से ऑडिट नहीं कराया गया। कोलारस में बेंहटा सोसायटी, राई का, कुलवारा का सालों से ऑडिट नहीं कराया। खास बात यह है कि सहकारिता विभाग शिवपुरी के अधिकारी ऑडिट नहीं होने के पीछे प्रबंधकों को जिम्मेदार ठहरा रहे हैं। वहीं सोसायटी प्रबंधक ऑडिट कराने को तैयार नहीं है क्योंकि अगर ऑडिट हुई तो बड़ा घोटाला सामने आ सकता है।
Be First to Comment