Press "Enter" to skip to content

पुलिस ने अवैध रेत परिवहन कर रहे 6 ट्रेक्टर ट्राली पकड़े / Khaniyadhana News

शिवपुरी। एसपी राजेश सिंह चंदेल व अति. पुलिस अधीक्षक प्रवीण भूरिया के निर्देशानुसार अवैध रेत उत्खनन, परिवहन पर सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। इसी क्रम में 13 जनवरी को एसडीओपी पिछोर देवेन्द्र कुशवाह के मार्गदर्शन मे थाना प्रभारी खनियांधाना निरी. आलोक भदौरिया को दौराने रात्री गस्त के जौरा घाटी थाना खनियाधाना पर कुछ ट्रैक्टर ट्रालियों मे ग्राम बागोली से अवैध रेत चोरी से ट्रालियों मे लेकर कदवाया तरफ बैचने के लिये लेजाते पाये गये मौके पर उक्त 6 रेत से भरे ट्रेक्टर ट्राली को रोक कर चैकर करने पर शासकीय भूमि से चोरी से रेत भरकर परवहन करते पाये गये, जिससे सभी 6 ट्रेक्टर चालको को मौके से गिरफ्तार किया एवं जप्त सुदा ट्रेक्टर ट्रालियों के थाने पर पुलिस अभिरक्षा मे रखकर आरोपीगणों के विरुद्ध प्रकरण पंजीबद्ध किया गया

 

उक्त कार्रवाई में निरी. आलोक सिंह भदौरिया, उनि केपी शर्मा, उनि अरविंद राजपूत, सउनि रामवरण सिंह, सउऩि जगदीश पारासर, आर. जयवीर, अरुण, रवि, हरिओम, धर्मेन्द्र, सैनिक रामनिवास की अहम भूमिका रही ।

More from Fast SamacharMore posts in Fast Samachar »

Be First to Comment

Leave a Reply

error: Content is protected !!