शिवपुरी। सहकारी केंद्रीय बैंक की शाखा कोलारस में 6 करोड़ रुपए का हेरफेर होने के चलते बैंक के प्रभारी कैशियर राकेश पाराशन और तत्कालीन प्रभारी शाखा प्रबंधक ज्ञानेंद्र शुक्ला और रमेश कुमार रजापूत के विरूद्ध कोलारस में गबन की प्राथमिकी दर्ज की गई है।
फरियादी जनार्दन सिंह शाखा प्रबंधक ने पत्र क्रमांक 34 दिनांक 27 अगस्त 2021 मय रामप्रकाश त्यागी प्रबंधक लेखा व राजेन्द्र सिंह चौहान स्थापना प्रभारी के लाकर कोलारस थाने में रिपोर्ट की हैं कि बैंक में तत्कालीन कार्यायरत प्रभारी कैशियर राकेश पाराशर तत्कालीन शाखा प्रबंधक ज्ञानेन्द्र शुक्ला और रमेश कुमार राजपूत के द्वारा अमानतदारों की राशि षड्यंत्र पूर्वक गबन करके हड़प ली हैं। अमानतदारों के खाते से 5 करोड़ 31 लाख 51344 रूपए का गबन क्रमबद्ध रूप से विभिन्न दिनांकों में राशि निकाल कर किया गया हैं। फरियादी की रिपोर्ट पर पुलिस ने गबन की धारा 409 का प्रकरण आरोपियों के खिलाफ पंजीबद्ध कर लिया हैं।
Be First to Comment