Press "Enter" to skip to content

बीआरसीसी शिवपुरी में शिक्षकों का हुआ वैक्सीनेशन, एक दिन में लगी 500 वैक्सीन / Shivpuri News

शिवपुरी। जिला प्रशासन के तत्वाधान में जिला शिक्षा अधिकारी एवं जिला शिक्षा केंद्र के मार्गदर्शन मे 18+ से 45 वर्ष हेतु शिक्षक एवं उनके परिवार का वेक्सिनेसन कार्यक्रम बीआरसीसी कार्यालय में राज रियल स्टेट डेवलपर्स एवं राजेन्द्र पिपलोदा जिला अध्यक्ष अधिकारी कर्मचारी सयुक्त मोर्चा, शिवपुरी के सहयोग से आयोजित किया गया जो आज आज दिनांक की स्थिति में बीआरसीसी अंगद सिंह तोमर एवं उनकी टीम के सहयोग के रिकॉर्ड तोड़ वेक्सीनेसन हुआ। कलेक्टर अक्षय कुमारसिंह, एसपी राजेशसिंह चंदेल द्वारा सेंटर का भ्रमण कर रिकॉर्ड तोड़ वेक्सीनेसन के लिए बीआरसीसी एवं उनकी टीम को बधाई दी। जिला शिक्षा अधिकारी दीपक पाण्डेय द्वारा वेक्सीनेसन केंप के सफल आयोजन हेतु बधाई दी। डिप्टी कलेक्टर एवं जिला परियोजना समन्वयक शिवांगी अग्रवाल के द्वारा भी कैंप के सफल आयोजन के लिए प्रश्ननता व्यक्त की।

कैंप का शुभआरंभ भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष राजू बाथम द्वारा मां सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्वलित कर की एवं कैंप के सफल आयोजन हेतु बधाई दी। क्राइसिस मेनेजमनेट कमेटी सदस्य हरवीरसिंह रघुवंशी द्वारा कैंप के सफल आयोजन हेतु बीआरसीसी अंगदसिंह तोमर एवं टीम का सम्मान कर बधाई दी। इस मौके पर आलोक इंदोरिया वरिष्ठ पत्रकार, भारतीय जनता पार्टी के मंडल अध्यक्ष केपी परमार मौजूद रहे।

चिकित्सा विभाग के पधारे एमआईएस सुनील जैन एवं सिस्टर आरती कबीर को कर्मचारी संघ के अध्यक्ष राजेन्द्र पिपलोदा एवं बीआरसीसी शिवपुरी अंगदसिंह तोमर द्वारा सम्मानित किया गया। टीकाकरण के सफल संचालन मे अरविन्द वर्मा बीएसी, सुनील राठोर बीएसी, प्राचार्य संतोष व्यास, प्राचार्य उमेश करारे, एमआईएस समन्वयक हेमंत खटीक, एमआरसी प्रदीप शर्मा, जन शिक्षक रविंद्र िद्ववेदी, जन शिक्षक अरविन्द सरैया, जन शिक्षक मनोज खत्री, जन शिक्षक निर्मल जैन, जन शिक्षक विपिन पचोरी, दिनकर नीखरा, दीवान शर्मा, अनिल चोक्से, कुलदीप भार्गव, भृत्य अखिल एवं दांगी का विशेष सहयोग रहा।

बीआरसी अंगद सिंह तोमर द्वारा जिला शिक्षा अधिकारी दीपक कुमार पाण्डेय एवं जिला परियोजना समन्वयक शिवाँगी अग्रवाल एवं टीकाकरण अधिकारी डॉ. संजय ऋिश्विर का आभार माना। कार्यक्रम के सफल क्रियान्वयन मे राज रियल स्टेट डेवलपर्स एवं राजेन्द्र पिपलोदा जिला अध्यक्ष अधिकारी कर्मचारी सयुक्त मोर्चा, शिवपुरी का पूर्ण योगदान रहा।


More from Fast SamacharMore posts in Fast Samachar »

Be First to Comment

Leave a Reply

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: