Press "Enter" to skip to content

बिजरौनी में 4 उम्मीदवारों के बीच चुनावी महा-संग्राम संपन्न

बिजरौनी में 4 उम्मीदवारों के बीच चुनावी महा-संग्राम संपन्न
85 प्रतिशत मतदाताओ ने किया मतदान



Displaying 10 shiv10.jpg
बदरवास/कोलारस। कोलारस परगने के अंतर्गत आने बाली बदरवास जनपद पंचायत क्षेत्र की सबसे बडी ग्राम पंचायत बिजरौनी ग्राम पंचातय में सरपंच एवं पंच के लिए शनिवार की दोहपर 3 बजे तक कुल 4257 मतदाताओ में से 3636 मतदाताओ ने 7 मतदान केन्द्रो पर 85 प्रतिशत के करीब महिला, पुरूष, युवा, बुजुर्गो के द्वारा मतदान शान्ति पूर्वक संपन्न हुआ। इस बीच चुनावी मैदान में मौजूद 8 उम्मीदवारो मे से एक का सरपंच चुना जाना 14 दिसम्बर को बदरवास के बीआरसी भवन में तय है। चुनावी मैदान में मुख्य मुकावला हरिओम किरार एवं जयपाल सिंह उर्फ भोला यादव के बीच दिखाई दिया। वहीं मुकाबले को चारकोणिय बनाने में गोविंद सिंह यादव एवं कृपान सिंह यादव भी कम दिखाई नही दिये। इसके अलावा 3 अन्य किरार उम्मीदवार चुनाव में  नजर नही आये। जिनमें से दो ने खुले में समर्थन देने की बात कही वहीं यादव समाज के चौथे उम्मीदवार परमाल सिंह यादव भी चुनाव मैदान में शान्त दिखाई दिये। यानि कि कुल मिला कर मुख्य मुकावला 4 उम्मीदबारो के बीच दिखाई दिया। पंचायत की सरकार के मुख्यिा का कबरेज करने हमारी टीम के हरीश भार्गव, सुरेन्द्र सिंह, प्रहलाद शर्मा सुबह से लेकर मतदान की सामप्ती तक मतदाताओ के बीच रहे। और चुनाव का सम्पूर्ण कबरेज किया मतदाताओ ने जो रूझान दिया। 
Displaying 10 shiv13.jpg
उस हिसाब से हरीओम किरार के पक्ष में किरार उम्मीदवारो के समर्थन से हरीओम किरार मजबूत स्थिति में दिखाई दिये। किन्तु कुशवाह एवं हरिजन समाज का बोट बैंक अधिक होने के कारण जिस प्रत्याशी के पक्ष में अधिक होगा। जीत उसी की होगी। दूसरे प्रत्याशी जयपाल सिंह उर्फ भोला यादव के पक्ष में यादव, हरिजन, कुशवाह, गडरिया समाज का वोट बैंक 50 प्रतिशत के करीब मिलता हुआ। दिखाई दिया। किन्तु हरिजन एवं कुशवाह समाज भी इनकी जीत हार में मुख्य भूमिका निभा सकता है। तीसरे उम्मीदवार के रूप में गोविंद सिंह यादव सबसे बुजुर्ग उम्मीदवार दिखाई दिये। यह पूर्व में सरपंची चलाने बाले कृष्णभान सिंह यादव के ताऊ है।
Displaying 10 shiv11.jpg
 इनके पक्ष में यादव, कुशवाह, हरिजन समाज का बोट बैंक दिखाई दिया किन्तु पूर्व सरपंच के कार्यकाल में शौंचालय का पैसा हजम करने एवं पंचायत से लाखो की राशि गलत तरीके से निकालने के कारण गोविंद सिंह यादव के लिए मुसीबत शाबित के साथ-साथ इन्हे तीसने नम्बर पर पहुंचा देता है। चौथे नम्बर पर कृपान सिंह यादव दिखाई दिये इनके पक्ष में यादव समाज, हरिजन, पटवा, आदिवासी समाज आता हुआ। दिखाई दिया। किन्तु तीन यादव वीर चुनाव मैदान में अन्तिम समय तक बने रहने एवं परिवार की दबंग छबी के चलते मतदाता इन्हे चौथे नम्बर पर बताते है। कुल मिला कर परगने की सबसे बडी ग्राम पंंचायत में प्रमुख चारो उम्मीदवार सहित सम्पूर्ण चुनाव में नोट बंदी के बीच मतदाताओ की जम कर चांदी कटी मतदाताओ पर पर सामाग्री, शराब, नगद, इच्छानुसार भोजन के नाम पर प्रत्याशीओ से लगभग 40-50 लाख तक खर्च कराने की बात स्वयं बिजरौनी पंचायत के लोगो ने चर्चा के दौरान बताई। Displaying 10 shiv14.jpg
More from Fast SamacharMore posts in Fast Samachar »

Be First to Comment

Leave a Reply

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: