Press "Enter" to skip to content

ग्वालियर: पड़ाव थाना के पीछे लक्ष्मणपुरा पर सिलेंडर फटने के कारण मकान गिरा ,35 वर्षीय महिला रंजीता बाल्मिक और 9 वर्षीय बच्ची घायल हो गए / Gwalior News

ग्वालियर। 09.01.2021 / ग्वालियर में पड़ाव थाने के पीछे एक मकान में हुए धमाके से दहशत फ़ैल गई।  धमाका सिलेंडर में ब्लास्ट के कारण हुआ था।  ब्लास्ट के चलते कच्चा मकान भरभरा कर गिर गया और उसके मलबे के नीचे घर में मौजूद मां और बेटे दब गए जिन्हें रेस्क्यू कर निकाला कर अस्पताल पहुँचाया गया।   
जानकारी के अनुसार पड़ाव थाने के पीछे नगर निगम शौचालय के पास एक बाल्मीकि रहता है। मंगलवार सुबह इनके घर में बड़ा हादसा हो गया है। यहाँ रहने वाली  30 वर्षीय रंजीता देवी घर में खाना बनाने की तैयारी कर रही थी। उन्होंने जब गैस चूल्हा जलाने  का प्रयास किया उसी समय  गैस पाइप से सिलेंडर में आग लग गई। आग लगते ही रंजीता बाहर की तरफ भागी। लेकिन वे घर के बाहर निकल पाती  उससे पहले  ही ब्लास्ट हो गया। ब्लास्ट इतना तेज था कि घर की छत भरभरा कर ढह गई।रंजीता और उसका 9 वर्षीय  बेटा युग उसमें दब गए।  धमाके की आवाज से आसपास दहशत फ़ैल गई लोग रंजीता के घर की तरफ भागे।  मौके पर भीड़ इकट्ठी हो गई। लोगों ने बचाव कार्य शुरू किया। कुछ ही मिनट में वहां पुलिस और फायर ब्रिगेड पहुंच गई । फायर ब्रिगेड ने मकान के मलबे में फंसे बाल्मीकि परिवार के दोनों सदस्यों रंजीता और युग  को बाहर निकाला और एम्बुलेंस की मदद से जयारोग्य अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर पहुंचाया। दोनों घायल हैं, लेकिन उनकी हालत खतरे से बाहर बताई गई है।पुलिस घटना की जांच कर रही है।
More from Fast SamacharMore posts in Fast Samachar »

Be First to Comment

Leave a Reply

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: