
ग्वालियर : 10.01.2021 / रेसकोर्स रोड पर बीती रात दो तेज रफ्तार कार आपस में भिड़ गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी की दोनों कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। दुर्घटना में तीन लोगों की मौत हो गई जिसमें एक सेना का हवलदार और एक राहगीर शामिल है जबकि चार लोग घायल हैं। घायलों में एक महिला भी शामिल है।
जानकारी के अनुसार रेसकोर्स रोड पर एमआईटीएस कॉलेज के सामने शनिवार की रात दो कार पीछे से भिड़ गई। बताया जा रहा है कि सड़क पर एक डंपर खड़ा था जिसको बचाने के चक्कर में आगे चल रही कार डिवाईडर पर चढ़ गई उसके पीछे आ रही तेज रफ्तार दूसरी कार भी उसमें भिड़ गई। दुर्घटना इतने तेज थी कि दोनो कारों के परखच्चेे उड़ गए। दुर्घटना में कार में सवार अखिलेश सिंह तोमर और अन्नू भारद्वाज एवं राहगीर संदीप सिंह जाट की मौत हो गई। संदीप राहगीर बताया गया है जबकि अखिलेश बीएसएफ में हवलदार बताया गया है। वहीं दुर्घटना में कार में सवार तीन लोग सहित चार लोग घायल हुए हैं घायलों में एक महिला भी शामिल है। घायलों को जयारोग्य अस्पताल में भर्ती कराया गया है
Be First to Comment