शिवपुरी। देश का पहला नेशनल टॉय फेयर 2021 का आयोजन 27 फरवरी
से होने जा रहा है। राज्य शिक्षा केंद्र ने राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान एवं
प्रशिक्षा परिषद नई दिल्ली ने के पत्र का हवाला देकर जिला शिक्षा अधिकारी
और डीपीसी को निर्देश जारी किए हैं।
भारत सरकार
द्वारा पहले आईटीएफ (इंडियन टॉय फेयर) टॉयथोन 2021 का आयोजन 27 फरवरी से 2
मार्च तक किया जा रहा है। इस चार दिवसीय टॉय फेयर में एग्जिबीशन स्टॉल
वर्चुअल मोड में प्रदर्शित किए जाएंगे। इस टॉय फेयर में सभी प्राइमरी,
मिडिल स्कूलों के शिक्षकों को वर्चुअल एग्जिबीशन में सहभागिता करने के
निर्देश दिए हैं। शिक्षकों को डिजीलेप ग्रुप में अलग से लिंक उपलब्ध कराई
जाएगी।
Be First to Comment