
क्षेत्र अंतर्गत गुना चुंगी नाके पर मारूति शोरूम के पीछे स्थित एयरटेल के
टॉवर पर सोमवार-मंगलवार की दरम्यानी रात्रि अज्ञात चोरों ने धाबा बोल दिया
और टॉवर में लगीं 24 बैटरियां सहित एक सुरक्षा गार्ड का मोबाइल चोरी कर ले
गए। टॉवर कर्मचारी श्याम पुत्र माधव धाकड़ उम्र 22 वर्ष निवासी पिपरौदा
थाना कोलारस ने घटना की शिकायत कोतवाली पहुंचकर दर्ज कराई। घटना का विचार
करने वाला पहलू यह है कि टॉवर पर तैनात गार्ड रात्रि में सो रहा था और
चोरों ने उसे भनक तक नहीं लगने दी। पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला
दर्ज कर विवेचना प्रारंभ कर दी है।
Be First to Comment