
मंशापूर्ण मंदिर पर आयोजित होगा कार्यक्रम
शिवपुरी। पाल बघेल समाज शिवपुरी द्वारा 18 मार्च शनिवार को होली मिलन समारोह का आयोजन किया जा रहा है। यह कार्यक्रम के शहर के प्राचीन मंशापूर्ण हनुमान मंदिर पर आयोजित किया जाएगा।
कार्यक्रम के बारे में जानकारी देेते हुए नीरज पाल और सुरेन्द्र बघेल ने संयुक्त रूप से बताया कि होली मिलन समारोह आज 18 मार्च को दोपहर 12 बजे से आयोजित किया जाएगा। कार्यक्रम में जिले भर के पाल, बघेल बंधुओं को आमंत्रित किया गया है। कार्यक्रम में पाल समाज के पूर्व प्रांतीय उपाध्यक्ष स्व. हरप्रसाद पाल को श्रृद्घांजलि भी अर्पित की जाएगी। होली मिलन समारोह में समाज बंधुओं द्वारा सामाजिक उन्नति एवं प्रगति पर चर्चा की जाएगी साथ ही आगामी कार्यक्रमों के बारे में रूपरेखा तय की जाएगी। इस कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में समाज बंधुओं को उपस्थित होने का आग्रह आयोजन समिति ने किया है।
Be First to Comment