
शिवपुरी। राज्य स्तरीय पुलिस कंट्रोल रूम डायल-100 भोपाल में सूचना प्राप्त हुई कि जिला शिवपुरी के थाना सुरवाया के अंतर्गत 70 वर्षीय एक बुजुर्ग मिले है, जो कोई जानकारी नहीं दे पा रहे है। पुलिस सहायता की आवश्यकता है। राज्य स्तरीय पुलिस कंट्रोल रूम डायल-100 भोपाल द्वारा उक्त सूचना प्राप्ति पर जिले की डायल-100 एफ.आर.व्ही. क्र.07 को घटना का विवरण देकर रवाना किया गया। डायल-100 एफ.आर.व्ही. स्टाफ सैनिक रविकांत शर्मा और पायलेट समर खान द्वारा मौके पर पहुचकर बताया कि 70 वर्षीय बुजुर्ग को संरक्षण मे लिया गया। पूछताछ करने पर बुजुर्ग द्वारा कोई जानकारी नहीं दे पा रहे थे। एफ.आर.व्ही. स्टाफ द्वारा आस-पास परिजनों की तलाश करने पर कोई जानकारी नहीं मिलने पर थाना प्रभारी सुरवाया के निर्देशानुसार अपना घर आश्रम शिवपुरी छोड़ा गया। अग्रिम कार्यवाही थाने द्वारा की जा रही है।
Be First to Comment