Press "Enter" to skip to content

राजस्थान की बाइक लेकर गुना के युवक शिवपुरी में आए 10 लाख की स्मैक बेचने, पुलिस ने दबोचा / Shivpuri News

शिवपुरी। एसपी राजेश सिंह चंदेल के निर्देशन एवं एएसपी प्रवीण कुमार भूरिया के मार्गदर्शन में अवैध मादक पदार्थों के विरूद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना कोतवाली पुलिस ने शिवपुरी के फतेहपुर क्षैत्र से दो आरोपितों को 100 ग्राम स्मैक कीमती करीब 10 लाख रु. के साथ गिरफ्तार किया।

थाना प्रभारी कोतवाली बादामसिंह यादव को मुखबिर के सूचना मिली कि दो व्यक्ति बाइक से फतेहपुर रोड़ फ्रुट मंडी के पास स्मैक बेचने के लिए आए है। उक्त सूचना पर से थाना प्रभारी कोतवाली द्वारा मुखबिर की सूचना से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया। एसडीओपी शिवपुरी दीपक तोमर के मार्गदर्शन मे थाना प्रभारी कोतवाली मय पुलिस टीम के मुखबिर द्वारा बताए गए स्थान पर रबाना हुए, मौके पर जाकर देखा दो व्यक्ति मोटर सायकल RJ-28-SF-8503 पर दिखे जो पुलिस को अपनी ओर आता देख भागने की कोशिश करने लगे जिन्हें पुलिस टीम की सहायता से पकड़ा। पकड़े गए युवकों ने अपना नाम पवन मीणा पुत्र हरिभजन मीणा 35 साल निवासी गुना, गोपाल शर्मा पुत्र प्रेमनारायण शर्मा 38 वर्ष निवासी गुना बताया। तलाशी लिए जाने पर दोनो व्यक्तियों के पास से 50-50 ग्राम स्मैक कीमती करीब 10 लाख रु. की बरामद हुई, स्मैक एवं बाइक को जब्त कर दोंनों आरोपियों को गिरफ्तार कर एनडीपीएस एक्ट की कार्रवाई की गई। कोतवाली पुलिस व्दारा पूछताछ के लिये दोनों आरोपितों को न्यायालय से पुलिस रिमांड पर लिया जा रहा है।

उक्त कार्रवाई में थाना प्रभारी कोतवाली निरी. बादामसिंह यादव, उनि. अमित चतुर्वेदी, उनि. दिनेश नरवरिया, का.वा. उनि. रामचंद शर्मा आर. नरेश यादव, भूपेन्द्र यादव, शरद यादव, तथा एडी टीम की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

More from Fast SamacharMore posts in Fast Samachar »

Be First to Comment

Leave a Reply

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: