Press "Enter" to skip to content

ठगी : एटीएम बदलकर खाते से उड़ा दिए 1 लाख 15 हजार / Shivpuri News

शिवपुरी। जिले में ऑनलाइन व एटीएम से ठगी के मामले रुपए का नाम नहीं ले रहा है। आए दिन कोई न कोई व्यक्ति इस ठगी का शिकार हो रहा है। वहीं पुलिस व साइबर सैल भी इन ठगों को पकड़ने में नाकामयाब है। ठगों बड़े ही शातिर तरीके से ठगी की वारदात को अंजाम दे कर लोगों के खातों से लाखें रुपए उड़ा रहे हैं। ऐसी ही एक वारदात पिपरसमा के रहने वाले युवक के साथ हुई जब वह एटीएम से रुपए निकालने पहुंचा तो उसके पीछे खड़े युवक ने एटीएम बदला और खाते से 1 लाख 15 हजार रुपए निकाल लिए।

फरियादी ने बताया कि 5 जनवरी को शाम के समय वह एमएम हॉस्पिटल के पास िस्थत एसबीआई के एटीएम से रुपए निकालने गया था जैसे ही उसने एटीएम मशीन से रुपए निकालने तो वहां खड़े एक व्यक्ति ने एटीएम बदल लिया जिसका उसे पता ही नहीं चला। इसके बाद फरियादी अपने रुपए निकालकर आ गया। थोड़ी देर बाद उसके मोबाइल पर मैसेज आए तो पता चला कि उसके खाते से 1 लाख 15 हजार रुपए एटीएम के जरिए निकाल लिए गए हैं। रुपए निकल जाने से फरियादी हक्का-बक्का रह गया और रुपए निकालने की सूचना पहले बैंक को दी और फिर थाने में जाकर मामला दर्ज करवाया। पुलिस ने मामले में केस दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है।

More from Fast SamacharMore posts in Fast Samachar »

Be First to Comment

Leave a Reply

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: