Press "Enter" to skip to content

सांखला परिवार द्वारा किया गया साध्वियों का पारणाए आज होगा नवकार महामंत्र एवं भक्तामर स्त्रोत पाठ  / Shivpuri News

प.पू.शीलधर्मा श्री जी म.सा.के सानिध्य में निकाला गया भव्य बरघोड़ा जुलूस

शिवपुरी-शहर के श्री जैन श्वेताम्बर मंदिर में चार्तुमास कर समस्त जैन समाज सहित अंचल भर को धर्मलाभ प्रदान करने के उद्देश्य से ग.प.पू नित्यानंद सूरी म.सा.की  निश्रा प.पू.शीलधर्मा श्री जी म.सा.के पावन सानिध्य में शनिवार को सांखला परिवार के द्वारा पारणा महोत्सव मनाया गया जिसके तहत भव्य बरघोड़ा जुलूस श्वेताम्बर जैन मंदिर से प्रारंभ हुआ जो नगर के विभिन्न मार्गों से होता हुआ सांखला परिवार के पुराना बस स्टैण्ड परिसर के सामने स्थित निवास पर पहुंचा जहां साध्वियों का पावन सानिध्य सांखला परिवार को प्राप्त हुआ। इसके साथ ही आज 12 सितम्बर को नवकार महामंत्र एवं भक्तामर स्त्रोत पाठ का आयोजन श्री श्वेताम्बर जैन मंदिर में किया जाएगा।

सुबह 6 बजे हुआ द्वार उटघाटन

सुबह 6 बजे जुलूस दसरथ मल साँखला के निवास से निकला जो मंदिर पहुचा जहा द्वार उद्घाटन हुआ। कार्यक्रम के बारे में जानकारी देते हुए चार्तुमास कमेटी के संयोजक अभय कोचेटा ने जानकारी देते हुए बताया कि सांखला परिवार के द्वारा आज 12 सितम्बर को प्रात:10:30 बजे से 12 बजे तक स्थानीय श्री श्वेताम्बर जैन समाज मंदिर पर नवकार महामंत्र एवं भक्तामर स्त्रोत पाठ का आयोजन किया जाएगा साथ ही इस कार्यक्रम में कोड़ी तप के रूप में की गई तपस्याओं का उल्लेख भी म.सा. के सानिध्य में किया जाएगा जिसमें अठ्ठाई तपस्या करने वाले रीतेश विपिन पुत्र तेजमल-रीता सांखला, अभिनंदन पुत्र नीलेश-अल्पा सांखला, लब्धी पुत्री रीतेश-रूचि सांखला, तेला तपस्या करने वाली सुश्री श्रेया पुत्री आशीष-श्रीमती निधि सांखला, सुश्री इश्तिा पुत्री रीतेश-रूचि सांखला व अक्षय निधि तपस्या करने वाली अल्पा पत्नि नीेश सांखला आदि के 53दिवस की तपस्या पूर्ण होने पर सांखला परिवार के द्वारा नवकार महामंत्र एवं भक्तामर स्त्रोत पाठ का आयोजन किया गया है।

बहू हाईफाई-सासु वाई-फाई नाटक का हुआ मंचन

कार्यक्रम में सांस्कृतिक रूप से दी गई प्रस्तुति में एक नाटक का मंचन किया गया जिसे श्रीमती सुमिता कोचेटा द्वारा अपनी भूमिका निभाते हुए नाटक का नाम बहू हाईफाई-सासु वाईफाई नाम दिया गया। नाटक की शुरूआत नवकार मंत्र मंगलाचरण से हुई जिसकी शुरुआत दिव्यासी जैन द्वारा नृत्य प्रस्तुत किया गया। वहीं नाट्य मंचन में बहु हाई-फाई सासु वाई-फाई ढोकला शिल्पी सांड, साक्षी जैन ने ढोकला मॉल कम खम्मन मल कचोरी विनीता जैन, सुमिता कोचेटा, निधि सांखला ने भाग लिया जबकि लूंगी डांस में अलपा सांखला सहित अन्य ने भाग लिया अन्य कार्यक्रम में कवालीए सास.बहू का नाट्य मंचन किया गया।

More from ShivpuriMore posts in Shivpuri »

Be First to Comment

Leave a Reply

error: Content is protected !!