शिवपुरी। शिवपुरी के प्रसिद्ध हॉस्पिटल सिद्धी विनायक का आज से कुछ समय पहले एक भ्रूण हत्या की बातचीत का वीडियो वायरल हुआ था। मामले को लेकर प्रशासन ने एफआईआर दर्ज कर हॉस्पिटल संचालन पर अस्थायी तौर पर रोक लगा दी। लेकिन सोचनीय पहलू यह है कि प्रशासन तक अब तक इस मामले में सिर्फ एक तरफा कार्रवाई की जा रही है। पहले ब्लैकमेलरों ने हॉस्पिटल में भ्रूण हत्या की डीलिंग को लेकर वीडियो बनाया और फिर इसके बाद संचालक को ब्लैकमेल करने का प्रयास किया गया। जब वह ब्लैकमेल नहीं हुआ तो करीब 14 दिन बाद उस वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया गया।
आनन-फानन में प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए हॉस्पिटल की नर्स सहित अन्य पर केस दर्ज कर लिया और हॉस्पिटल का पंजीयन अस्थायी रूप से रद्द कर दिया गया। वहीं ब्लैकमेल करने वालों पर सिर्फ एफआईआर दर्ज की गई। अगर देखा जाए तो प्रशासन ने दूसरे पक्ष पर सिर्फ एफआईआर दर्ज की लेकिन उनको पकड़ने का प्रयास नहीं किया। ब्लैकमेल करने वाले इस पूरी कार्रवाई से अभी तक बाहर बने हुए हैं। प्रशासन ने जिस तरह सिद्धी विनायक पर एक्शन लिया अगर उसी तरह ब्लैकमेल करने वालों पर एक्शन लेते तो मामले की परतें खुलती चली जाती। मामले को लेकर प्रशासन द्वारा एक तरफा कार्रवाई की जा रही है। ब्लैकमेलिंग का वीडियो बनाने वाले लोगों पर पहले से ही अन्य जिलों में ब्लैकमेलिंग को लेकर एफआईआर दर्ज है ऐसे में प्रशासन इन आरोपितों से दूर बना हुआ है। सिर्फ सिद्धी विनायक पर कार्रवाई कर अपने कर्तव्य से इतिश्री की जा रही है। प्रशासन को चाहिए कि वह दूसरे पक्ष के खिलाफ भी कार्रवाई कर उन्हें पकड़े और मामले में पूछताछ करे।
Be First to Comment