Press "Enter" to skip to content

भिंड जिले की घटना लेकर पाल बघेल समाज ने सौंपा ज्ञापन / Shivpuri News

शिवपुरी। भिंड जिले के रावतपुरा थाना अंतर्गत ग्राम चिरावली के किसान ज्ञानसिंह बघेल को अर्धनग्न कर रावतपुरा थाना के पुलिसकर्मियों द्वारा उसे निर्ममता से मारपीट किए जाने से आक्रोशित पाल बघेल समाज शिवपुरी द्वारा आज शिवपुरी कलेक्टर में राज्यपाल के नाम प्रशासन को ज्ञापन सौंपकर दोषी पुलिसकर्मियों पर एफआईआर की मांग की।
पाल बघेल समाज के जिलादयक्ष एडवोकेट रामस्वरूप बघेल ने बताया कि रावतपुरा थाना पुलिस द्वारा फ़रियादी ज्ञान सिंह  बघेल निवासी चिरावली जिला भिंड को अर्द्धनग्न कर रावतपुरा थाना प्रभारी क्रांति राजपूत के कहने पर  रावतपुरा थाने में पदस्थ आरक्षक महेद्र प्रजापति ,आलोक  राठौर,गौरव पालिबाल को चिरावली गाँव भेजा गया ,जहां रावतपुरा थाना पुलिस आरक्षकों द्वारा  रावतपुरा थाने में फ़रियादी ज्ञान सिंह बघेल को लाया गया और सीसीटीवी कैमरे  बन्द करके अर्द्धनग्न करके फ़रियादी ज्ञान सिंह बघेल को  उसकी पत्नी के सामने पीटा गया

इस मामले में रावतपुरा थाना प्रभारी कांति राजपूत समेत तीनो आरक्षक पर एफआईआर दर्ज की जाये, पीड़ित ज्ञान सिंह बघेल को आत्म सुरक्षा हेतु शस्त्र लाइसेंस दिया जाये एवं ज्ञानसिंह बघेल के खिलाफ षड्यंत्र करने वालों पर भी मामला दर्ज किया जाए। ज्ञापन सौंपने वालों में जिलादयक्ष एड्वोकेट रामस्वरुप बघेल, ओबीसी महासभा के जिलाध्यक्ष प्रकाश रावत, जिला उपाद्यक्ष श्रीलाल बघेल, युवा जिलादयक्ष नीरज पाल, संगठन मंन्त्री भगवान सिंह पाल, प्रकाश पाल, हाकिम सिंह पाल, जवाहर सिंह बघेल मौजूद थे।

More from ShivpuriMore posts in Shivpuri »

Be First to Comment

Leave a Reply

error: Content is protected !!