शिवपुरी। दिनांक 05.07.21 को जंगल से आरोपीगणों द्वारा चार भैंसें चोरी कर ले जाने के संबंध में फरियादी द्वारा थाना गोपालपुर पर सूचना दी गई, जिस पर से थाने पर अपराध क्रमांक 14/21 धारा 379 आईपीसी अपराध पंजीबद्ध कर चोरी गई भैंसें एवं आरोपियों की तलाश शुरू की गई।
थाना प्रभारी गोपालपुर उनि आर एस धाकड़ को सूचना मिली कि उक्त प्रकरण में भैंस चोरी करने वाले आरोपी ग्राम बसई के जंगल में ककेटो डैम के पास भैंसों को साथ में लेकर छिपे हुए हैं। उक्त सूचना पर से थाना प्रभारी गोपालपुर द्वारा एसडीओपी पोहरी श्री निरंजन सिंह राजपूत के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी सुभाषपुरा उनि अरविंद सिंह चौहान, थाना प्रभारी गोवर्धन उनि दिनेश नरवरिया के साथ मिलकर संयुक्त रूप से कार्यवाही की गई। कार्यवाही के दौरान आरोपियों की घेराबंदी की गई जिसमें आरोपी जंगल का फायदा उठा कर मौके से भाग गए किंतु उनकी पहचान हो गई है, पुलिस उनकी तलाश कर रही है। मौके से आरोपीगणों द्वारा चोरी गई चार भैंसों कुल माश्रुका करीब 200000 रू, को दस्त्याब कर लिया गया है। आरोपीगण आपराधिक प्रवृत्ति के हैं जिन पर थाना सुमावली जिला मुरैना व थाना भवंरपुरा में कई अपराध पंजीबद्ध है।
उक्त कार्यवाही में एसडीओपी पहरी श्री निरंजन सिंह राजपूत, थाना प्रभारी गोपालपुर उनि आर एस धाकड़, थाना प्रभारी सुभाषपुरा उनि अरविंद सिंह चौहान, थाना प्रभारी गोवर्धन उनि दिनेश नरवरिया, थाना गोपालपुर फोर्स- प्रधान आरक्षक अशोक सिंह जादौन, आरक्षक हरिओम, चालक गुलाब डामोर, थाना सुभाषपुरा फोर्स- सउनि आशीष खन्ना, आरक्षक रामपाल जाट, हरिसिंह, देवेंद्र मीणा ,आरक्षक चालक सोनू गुर्जर, थाना गोवर्धन फोर्स- सउनि संदीप कुजुर, आरक्षक निरंजन सिंह, जितेंद्र जाट,अजय यादव ,अजय रावत एवं रवीशंकर शुक्ला की अहम भूमिका रही।
Be First to Comment