शिवपुरी / राज्य शासन के श्रम आयुक्त ने आदेश जारी कर दैनिक वेतन भोगी श्रमिकों एवं कर्मचारियों के लिये 01 अक्टूबर 2021 से 31 मार्च 2022 तक की अवधि के लिए दैनिक वेतन की नई दरें निर्धारित की गई है। इन दरों में परिवर्तनशील महंगाई भत्ता भी सम्मिलित है-
नई वेतन दरें
अकुशल कर्मचारियों के लिये न्यूनतम मूल वेतन 6500.00 रूपये (प्रतिदिन 216.66), परिवर्तनशील महंगाई भत्ता 2300 रूपये (प्रतिदिन 76.66), इस प्रकार कुल प्रतिमाह 8800.00 रूपये (प्रतिदिन 293.00) निर्धारित किया गया है। अर्द्धकुशल के लिये न्यूनतम मूल वेतन प्रतिमाह 7057.00 रूपये (प्रतिदिन 235.23), परिवर्तनशील महंगाई भत्ता 2600.00 रूपये ( प्रतिदिन 86.66) इस प्रकार कुल वेतन 9657.00 रूपये (प्रतिदिन 322 रुपए)। इसी प्रकार कुशल के लिये न्यूनतम मूल वेतन 8435.00 रूपये (प्रतिदिन 281.16) तथा परिवर्तनशील महंगाई भत्ता 2600.00 (प्रतिदिन 86.66) इस प्रकार प्रतिमाह 11035.00 रूपये (प्रतिदिन 368 रुपए) कुल वेतन देय होगा। उच्च कुशल के लिये प्रतिमाह 9735.00 रूपये न्यूनतम मूल वेतन तथा 2600.00 रूपये परिवर्तनशील महंगाई भत्ता सहित कुल 12335.00 रूपये (प्रतिदिन 411 रुपए) कुल वेतन देय होगा।
मजदूरी निर्धारण में पैसे तथा रूपये के गुणांकों को राउंड अप करके ही दैनिक एवं मासिक मजदूरी निर्धारित की जायेगी। वित्त विभाग के परिपत्र अनुसार 50 पैसे अथवा उससे अधिक पैसे हो तो उन्हें अगले उच्चतर रूपये में पूर्णाकिंग किया जायेगा और 50 पैसे से कम राशि को छोड दिया जायेगा।

दैनिक वेतन भोगियों की नई दरें निर्धारित की गई / Shivpuri News
More from ShivpuriMore posts in Shivpuri »
- बैराड़ में दो अलग-अलग चक्काजाम मामलों में कुल 19 नामजद, 85 अज्ञात लोगों पर FIR दर्ज, पुलिस ने सख्ती दिखाई / Shivpuri News
- रमपुरा में चक्का जाम पर पहुंची पुलिस पर लाठियों से हमला, ASI घायल, एक दर्जन से अधिक नामजद, 30-35 अज्ञात लोगों पर मामला दर्ज / Shivpuri News
- कांवड़ यात्रा में गए परिवार के घर लाखों की चोरी: शिवपुरी में 4 किलो सोने-चांदी के जेवरात; 1.20 लाख नकद ले गए चोर / Shivpuri News
- बुजुर्ग दंपति की मौजूदगी में घर में चोरी: 2.50 लाख नगदी और 3 तोला सोना चांदी आभूषण किए चोरी, जांच में जुटी पुलिस / Shivpuri News
- लाठी-डंडों और तलवार से हमला, एक को 12 टांके आए: पुराने मकान को लेकर रिश्तेदारों में मारपीट; रिपोर्ट करने पर जान से मारने की धमकी / Shivpuri News
Be First to Comment