Press "Enter" to skip to content

स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर टूरिस्ट वेलकम सेंटर पर आयोजित हुआ कार्यक्रम / Shivpuri News

शिवपुरी। देश के स्वतंत्रता संग्राम सेनानी एवं वीर सपूतों के नाम एक खूबसूरत संगीतमय शाम जिला पुरातत्व पर्यटन एवं संस्कृति परिषद तथा जिला पर्यटन सहकारी संस्था शिवपुरी के माध्यम से आयोजित की गई। प्रत्येक रविवार को किए जा रहे विभिन्न कार्यक्रमों के तहत स्वच्छ शिवपुरी स्वस्थ शिवपुरी सुंदर शिवपुरी को अपना लक्ष्य बनाकर कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं।

डिप्टी कलेक्टर एवं डीएटीटीसी की प्रभारी श्रीमती शिवांगी अग्रवाल तथा शिवपुरी एसडीएम अरविंद बाजपेई एवं मध्य प्रदेश राज्य सहकारी पर्यटन संघ के अध्यक्ष अरविंद सिंह तोमर, शिवपुरी नगर पालिका सीएमओ शैलेश अवस्थी की उपस्थिति में एक रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन टूरिस्ट वेलकम सेंटर में किया गया। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर देशभक्ति संगीत एवं गिटार वादन के साथ-साथ सांस्कृतिक रंगारंग संगीतमय कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

उक्त कार्यक्रम में शिवपुरी जिला पर्यटन सहकारी संस्था के प्रबंधक महेंद्र सिंह राजावत सुख सागर एवं होटल गोल्ड स्टार के भगवती अग्रवाल के सौजन्य से इसी जगह पर छोटे-छोटे बच्चों द्वारा पूर्व में जो वॉल पेंटिंग प्रतियोगिता रखी गई थी, उसके विजेता बालक, बालिकाओं सीनियर वर्ग में प्रथम कु. सैलबी गुप्ता, द्वितीय मनस्वी जोशी, तृतीय काव्यांश भटनागर तथा जूनियर वर्ग में प्रथम अक्षिता शर्मा, द्वितीय पुनीत शर्मा एवं तृतीय स्थान पर कुमारी तृप्ति कुशवाहा को मुख्य अतिथियों द्वारा पुरस्कृत किया गया। इस अवसर पर शिवपुरी के स्थानीय गिटार प्रशिक्षक एवं संगीतकार राहुल शिवहरे द्वारा सामूहिक रूप से देश भक्ति तराने के साथ कार्यक्रम की शुरुआत की गयी।

कार्यक्रम में नन्हे मुन्ने बच्चों द्वारा अपनी ओजस्वी वाणी में देश भक्ति के गीतों की प्रस्तुति दी गई। कार्यक्रम में नगर के चित्रकार एवं कार्टूनिस्ट प्रदीप सोनी द्वारा बच्चों को बेहतर चित्रकारी करने के गुण बताए गए।

More from ShivpuriMore posts in Shivpuri »

Be First to Comment

Leave a Reply

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: