Press "Enter" to skip to content

दो स्मैक तस्करों को 1 लाख की स्मैक एवं एक कार के साथ किया गिरफ्तार / Shivpuri News

शिवपुरी। एसपी राजेश सिंह चंदेल के निर्देशन में शिवपुरी जिले में नशीले मादक पदार्थ रखने वाले एवं उसका परिवहन करने वाले लोगों के खिलाफ किल ड्रग्स अभियान चलाया गया है, एसपी द्वारा सभी थाना प्रभारियों को इस दिशा में कार्यवाही करने के सख्त निर्देश दिए गए हैं जिसके तारतम्य में थाना फिजीकल उनि कृपाल सिंह राठौर एवं पुलिस टीम द्वारा कार्यवाही करते हुए 2 स्मैक तस्करों को 25 ग्राम स्मैक कीमत करीबन 1 लाख रुपए एवं एक फोर व्हीलर गाड़ी के साथ दबोचा गया।

थाना प्रभारी फिजीकल उनि कृपाल सिंह राठौर को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि दो लोग एक होण्डा की कार क्रं. UP16K3000 मे स्मैक लेकर शिवपुरी मे खपाने वायपास होते हुये आ रहे है । उक्त सूचना पर से थाना प्रभारी फिजीकल द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों को सूचित किया जिस पर से पुलिस अधीक्षक शिवपुरी  राजेश सिंह चंदेल एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिवपुरी श्री प्रवीण कुमार भूरिया, एसडीओपी शिवपुरी श्री अजय भार्गव, एसडीओपी एजेके/सायबर सेल श्री दीपक तोमर के मार्गदर्शन में एक विशेष पुलिस टीम तैयार कर मुखबिर के बताए स्थान गौरीकुण्ड पर पहुंचकर वाहन चैकिंग शुरु की गई, चैकिंग के दौरान मुखबिर के बताए रंग की फोर व्हीलर कार आती दिखी जिसे रोका तो उसमे दो व्यक्ति बैठे मिले, जिनकी तलाशी ली गई तो उनके कब्जे से 25 ग्राम अवैध मादक पदार्थ स्मैक कीमत 1 लाख रुपए की विधिवत जप्त की गई, बाद पुलिस टीम द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर उसके विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया गया।

उक्त कार्यवाही मे एसडीओपी एजेके/सायबर सेल दीपक तोमर, थाना प्रभारी फिजिकल उनि कृपाल सिंह राठौर, उनि विनोद यादव, सायबर सेल एवं ऐडी टीम से उनि रविन्द्र सिकरवार, सउनि प्रवीण त्रिवेदी, प्रआर देवेन्द्र, कार्यवाहक प्रआर चंन्द्रभान, आरक्षक विकास चैहान, जलज रावत,हरेन्द्र सिंह, अनूप कुमार, देवेन्द्र सेन, धर्मेन्द्र सिंह, आलोक व्यास, मानवेन्द्र सिंह, दामोदर परिहार एवं चालक उस्मान खान थाना फिजीकल से प्रआर अंजीत तिवारी, प्रआर सत्यवीर सिंह, प्रआर अजय सिंह तोमर, आर. पुष्पेन्द्र रावत, मुकेश परमार, रिंकू शाक्य, आर चा. राजेश मिश्रा की शराहनीय भूमिका रही।

More from ShivpuriMore posts in Shivpuri »

Be First to Comment

Leave a Reply

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: