Press "Enter" to skip to content

किसानों की समस्यायें हल करने कांग्रेस ने बनाया कंट्रोल रूम / Shivpuri News

शिवपुरी। किसानों को अपनी फसल के उचित दाम मिल सके और फसल बेचने के लिए जिले में कृषि उपज मंडियों के गेहूं उपार्जन केंद्र अगर कहीं स्थापित किए हो तो उनकी सतत निगरानी करने तथा समर्थन मूल्य से कम दर पर उन्हें उपज बेचने पर मजबूर न किया जाए और माल कम तौलने की समस्या तथा समय पर किसानों को भुगतान मिल सके इसके लिए कांग्रेस ने जिला कंट्रोल रूम स्थापित किया है।

कांग्रेस के जिला प्रवक्ता विजय चौकसे ने बताया कि प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ के निर्देश पर जिलाध्यक्ष श्रीप्रकाश शर्मा की निगरानी में गुना बायपास चौराहा स्थित जिला कांग्रेस कार्यालय पर किसानों की हर तरह की समस्याओं को हल करने के लिए कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है जहां से कांग्रेसजन किसानों की समस्याओं को हल करने के लिये शासन/प्रशासन से प्रयास करेंगे। अपनी शिकायत दर्ज कराने के लिये जिले के किसानों को गर्मी में स्बयं कांग्रेस कार्यालय आकर परेशान होने से बचने के लिये मोबाइल नम्बर 9893233001,9893401614,7000365232,9630194873 जारी किये गये हैं इनमें से किसी पर भी किसान अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं और विशेष परिस्थिति में कार्यालय पर भी संपर्क कर सकते हैं।

More from Fast SamacharMore posts in Fast Samachar »

Be First to Comment

Leave a Reply

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: