Press "Enter" to skip to content

जानिए कलेक्टर और एसपी ने क्या कहा शहरवासियों से / Shivpuri News

शिवपुरी। कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह और एसपी राजेश सिंह चंदेल ने सभी जिलेवासियों से अपील की है। जिले में कोरोना के केस कम हुए हैं। यह हमारे लिए सुखद है। अब 1 जून से अनलॉक की प्रक्रिया भी शुरू हो गई है, लेकिन अभी कोरोना संक्रमण समाप्त नहीं हुआ है। इसलिए सभी को पूरी सावधानी रखना है। किसी भी प्रकार की लापरवाही हानिकारक हो सकती है। अब बाजार में दुकानें खोली जाएंगी, कृषि गतिविधियां, आयोजन, परिवहन, विभिन्न सेवाओं आदि के संबंध में दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं और शनिवार और रविवार को जिले में जनता कर्फ्यू लागू रहेगा। सभी इन दिशा निर्देशों का पालन करें। घर से बाहर निकलते समय मास्क अनिवार्य रूप से लगाएं और सोशल डिस्टेंस का पालन करें। बाजार में दुकानदार भी आने वाले ग्राहकों को मास्क लगाने के लिए कहें।


 

कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक ने कहा है कि आवश्यक होने पर ही भीड़भाड़ में जाएं। अब कई गतिविधियां शुरू हो रही हैं। बाजार में दुकानें भी खुलने लगी हैं। लोगों का आवागमन भी धीरे-धीरे बढ़ेगा। ऐसे में लापरवाही नहीं बरतना है बल्कि पहले की तरह ही सावधानी रखना है। शासन प्रशासन के दिशा निर्देशों का पालन करें और सहयोग करें।

More from Fast SamacharMore posts in Fast Samachar »

Be First to Comment

Leave a Reply

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: