Press "Enter" to skip to content

जनपद अधिकारी पर हमले को लेकर एसपी से मिला गहोई वैश्य समाज का प्रतिनिधि मण्डल / Shivpuri News

 

शिवपुरी-बदरवास जनपद के अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी सचिन गुप्ता पर हुए जानलेवा हमले के मामले को लेकर पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चदेल को निष्पक्ष कार्यवाही की मांग को लेकर गहोई वैश्य महासभा जिला शिवपुरी के द्वारा एक ज्ञापन सौंपा गया जिस पर एसपी ने मामले में जांच कर उचित कार्यवाही का आश्वासन गहोई वैश्य महासभा को दिया है।

घटित हुए घटनाक्रम को लेकर एसपी राजेश सिंह चंदेल को उनके कार्यालय पहुंचकर गहोई वैश्य समाज शिवपुरी के प्रतिनिधि मण्डल जिसमें कमल कनकने सचिव, मनोज सोनी संगठन मंत्री, जयप्रकाश चौधरी पूर्व अध्यक्ष, रवि शंकर कनकने पूर्व महामंत्री द्वारा ज्ञापन दिया गया। इस दौरान ज्ञापन में गहोई वैश्य समाज ने बताया कि बदरवास जनपद के अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी सचिन गुप्ता पर बीती 4 जून 2021 को जनपद पंचायत बदरवास कार्यालय मे घुसकर कार्यालयीन समय में तथाकथित लोगों द्वारा मारपीट कर दी गई, उनके विरुद्ध अप.185/2021 पर धारा 353,323,332,506बी,34 धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज करने के बाबजूद उनकी गिरफ्तारी आज तक नहीं हुई। बाबजूद इसके सचिन गुप्ता एपीओ पर पुलिस द्वारा उसी दिन झूठा मुकदमा दर्ज कर लिया। जिससे समाज के लोगों मे रोष व्याप्त है। एसपीराजेश चंदेल ने गहोई वैश्य समाज के पदाधिकारियों को निष्पक्ष जांच कराने का आश्वासन देते हुए दोषियों पर उचित कार्रवाई करने को कहा। जिस पर गहोई समाज ने एसपी श्री चंदेल के आश्वासन पर सहमति व्यक्त की।

More from Fast SamacharMore posts in Fast Samachar »

Be First to Comment

Leave a Reply

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: